उन्नाव में अवैध खनन का वीडियो बना रहे लेखपाल को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लेखपाल को अवैध खनन का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। जब खनन कार्य में लगे लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। लेखपाल मौके से किसी प्रकार जान बचाकर भाग निकला। लेकिन रास्ते में एसयूवी सवार लोगों ने एक बार फिर उनका रास्ता रोक लिया। लाठी डंडा लेकर पास पहुंचे और उन्होंने कहा कि अब यदि खनन क्षेत्र में दिखाई पड़े तो बहुत बुरा होगा। लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजगीपुर करोवन का है। लेखपाल अनुराग सिंह परिहार ने सदर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि अवैध खनन की जांच करने के लिए वह गया था। ख्वाजगीपुर में राम सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह के खेत में अवैध खनन हो रहा था। 500 मीटर की दूरी पर डंफर भी खड़ा था। मौके पर जेसीबी भी खड़ी थी।
जान बचाकर भागना पड़ा लेखपाल को
उन्होंने बताया कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वीडियो बनाने लगे। लेकिन कुछ लोग मुंह पर गमछा बांध, लाठी डंडा लेकर उसकी तरफ मारने के लिए दौड़े। वह किसी प्रकार जान बचाकर भागे। सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन के पास एक एसयूवी उनकी गाड़ी का रास्ता रोक लिया। जिससे अंकित शुक्ला पुत्र सुरेंद्र शुक्ला, सुमित बारी पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी गण सलेमपुर उतरे। जिनके हाथ में लाठी डंडे भी थे। उन्होंने धमकी दी कि खनन क्षेत्र में दिखाई मत देना। बहुत बुरा होगा। इसका उन्होंने अपने मोबाइल पर फोटो भी खींच लिया था।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने अंकित शुक्ला, सुमित बारी, जेसीबी अज्ञात जेसीबी डंपर के चालक और तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें आईपीसी की धारा 143, 353, 332, 341, 504, 506 और खनन अधिनियम 4 और 21 शामिल है।