24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao news: देश कोविड-19 संक्रमण काल से बाहर निकला, पैसेंजर ट्रेन अभी भी नहीं हुई शुरू, धरना प्रदर्शन की चेतावनी

कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों को अभी भी शुरू नहीं किया गया है। जबकि देश संक्रमण काल से बाहर निकल चुका है। भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक ने डीआरएम को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है। जिसमें पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Unnao news: देश कोविड-19 संक्रमण काल से बाहर निकला, पैसेंजर ट्रेन अभी भी नहीं हुई शुरू, धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Unnao news: देश कोविड-19 संक्रमण काल से बाहर निकला, पैसेंजर ट्रेन अभी भी नहीं हुई शुरू, धरना प्रदर्शन की चेतावनी

देश में भले ही कोविड-19 का असर नहीं हो। लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान बंद की गई ट्रेनों पर इसका असर दिखाई पड़ रहा है। जो अभी तक शुरू नहीं की गई है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक ने बंद पैसेंजर ट्रेन को शुरू करने की मांग की है। डीआरएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया है। आपको बता दें कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान कानपुर-उन्नाव-रायबरेली पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त कानपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनों का भी संचालन बंद किया गया था। इन बंद की गई ट्रेनों को अभी भी शुरू नहीं किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के जिलाध्यक्ष किरण सिंह पटेल और युवा जिलाध्यक्ष राज श्रीवास्तव के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां डीआरएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया।

रायबरेली पैसेंजर शुरू करने की मांग

अपने ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों से ट्रेन संख्या 54153 और 54154 का संचालन बंद है। जबकि कोविड-19 का अब कोई भी असर नहीं है। ट्रेनों का संचालन ना होने से किसान, दूध, व्यापारी, सब्जी विक्रेता, अधिवक्ता, विद्यार्थी, श्रमिक सभी को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर आवागमन अधिक होने के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीण बैठे सड़क पर

धरना प्रदर्शन की चेतावनी

अपने ज्ञापन में यूनियन ने रायबरेली पैसेंजर ट्रेन को शुरू करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।