
Unnao news: डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीण बैठे सड़क पर
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मामा भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सड़क पर बैठ गए। तहसीलदार व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने सड़क पर बैठे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। घटना अचलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चौराहे की है।
अचलगंज थाना कस्बा निवासी रामनाथ अपने मामा महेश निवासी जमेल मजरा रायपुर सातन के साथ घर जा रहा था। अभी वह अचलगंज चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और मामा भांजे को रौंदा हुआ निकल गया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके की स्थिति देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
डंपर और चालक को पुलिस ने कब्जे में लिया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर और चालक को अपने कब्जे में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक परिजन के घर में कोहराम मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन पहुंच गए। जिन्होंने सड़क पर बैठकर आक्रोश व्यक्त किया।
क्या कहते हैं अधिकारी
ग्रामीणों में आक्रोश की बात सुनकर सदर तहसीलदार जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी अचलगंज प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीण रूट डायवर्जन की मांग कर रहे थे। सदर तहसीलदार ने मृतक परिजन को कृषक बीमा योजना से लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक और डंपर दोनों पुलिस के कब्जे में है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
04 Jul 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
