
Pattrika
उन्नाव. लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब देवा शरीफ से वापस आ रही टीयूवी 300 कार, बस और मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टीयूवी के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीन घायलों को कानपुर रिफर कर दिया गया। हादसे के बाद लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लगा गया।
अजगैन थाना अंतर्गत वशीरत गंज में सामने चल रही मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस सामने से आ रही टीयूवी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टीयूवी के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठी सभी सवारी आ गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृृत्तकों में शोएब (16) पुत्र कंजन निवासी जेरधुस कोतवाली शहर, बसीरउल रहमान (27) पुत्र शेख जादगन निवासी सफीपुर शामिल है। घायलों में साहिब पुत्र सज्जन निवासी तालिबसराय सदर कोतवाली, हसन पुत्र फारूक निवासी कसाई चौराहा सदर कोतवाली, अल्फज पुत्र कासिम निवासी ए बी नगर, रेहान पुत्र डब्ले निवासी तालीब सराय, अल्तमस पुत्र बशीर निवासी तालिब सराय, किरण पत्नी ब्रह्मा निवासी धुरिया खेड़ा, ब्रह्मा पुत्र श्रीपाल निवासी धुरिया खेड़ा, जितेंद्र पुत्र मकरन्द निवासी पसरागी खेड़ा थाना सोहरामऊ शामिल है।
Published on:
30 Mar 2021 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
