उन्नाव

Unnao news: खराब हो चुकी सीमेंट को पीसकर नई पैकिंग में बिक्री, चार गिरफ्तार

उन्नाव पुलिस को समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब खराब हो चुकी सीमेंट को दोबारा पीसकर नई पैकिंग में बेचने पकड़े गए। अभियुक्तों में दो लखनऊ और एक-एक उन्नाव और हरदोई के रहने वाले है।

less than 1 minute read
Sep 20, 2023
हसनगंज पुलिस चार को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में खराब हो चुकी सीमेंट को दोबारा पैक कर बेचने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभितों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में दो लखनऊ, एक उन्नाव और चौथा हरदोई का रहने वाला है। यह गिरफ्तारी हसन गंज थाना पुलिस ने किया है।

उप निरीक्षक राजेश दीक्षित अपने हमराही सिपाहियों के साथ गस्त पर थे। थाना क्षेत्र के पिलखाना मोड ग्राम धौरा के पास से कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गौरव यादव पुत्र शीशुपाल निवासी सलेमपुर पतोरा थाना पारा लखन, सौरव यादव पुत्र महेश यादव निवासी अकडरियापुर थाना इटौंजा लखनऊ, परमेश्वर पुत्र रोहन निवासी हाजीपुर तरह थाना हसनगंज उन्नाव और बबलू पुत्र लालाराम निवासी गौसा लालपुर मलिहाबाद हरदोई शामिल है। जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हसनगंज थाना पुलिस ने बताया

हसनगंज थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त एक्सपायर हो चुकी खराब सीमेंट को पीसकर छान लेते थे। फिर पैकिंग कर बेच देते हैं। शिकायत आने पर यह कार्रवाई की गई है।

Published on:
20 Sept 2023 11:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर