
यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा 7 और 8 अक्टूबर को
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा (Practical) की तारीख की घोषणा कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बारहवीं की प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल ना होने वाले छात्रों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दोबारा परीक्षा करा रहा है। 7 और 8 अक्टूबर को यह परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि अंक सुधार परीक्षा में 446 छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था। जिसमें आवेदन फार्म भरने के साथ ही इच्छुक छात्र छात्राओं ने प्रयोगात्मक परीक्षा practical भरा था। उन्होंने बताया कि राजा शंकर सहाय इंटर कॉलेज में भूगोल विषय का सेंटर बनाया गया है. जहां प्रयोगात्मक परीक्षा होगी. जबकि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को विज्ञान, रचना, परिधान, साज सज्जा विषय के लिए सेंटर बनाया गया है। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।.जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी छात्र छात्राओं से समय से कॉलेज पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह अंतिम अवसर है।
Published on:
07 Oct 2021 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
