
UP board result 2021 -अच्छे नंबरों के बाद भी छात्रों में निराशा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
उन्नाव. कोविड-19 से प्रभावित यूपी बोर्ड का रिजल्ट बिना परीक्षा की घोषित कर दिया गया। आशा के अनुरूप रिजल्ट भी अच्छा आया। लेकिन छात्रों में निराशा है कि बिना परीक्षा के भी अच्छे नंबर नहीं आए। वहीं तमाम छात्रों में खुशी भी है कि बिना परीक्षा के अच्छे नंबरों से पास हो गए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बातचीत के दौरान बताया कि जनपद में 17233 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म भरे थे। रिजल्ट अच्छा आया है।
बहुप्रतीक्षित यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया। एसबीएम इंटर कॉलेज की छात्रा दर्शिता गौतम विवेक यादव ने 95.67% अंक प्राप्त किया जिससे कालेज में खुशी की लहर दौड़ गई प्रधानाचार्य ने सभी का मुंह मीठा कराया। इंटरमीडिएट में अंशी यादव ने 500 में से 457 अंक प्राप्त किए जबकि दिवाकर सिंह ने 500 में से 454 अंक प्राप्त किए।
पहला रिजल्ट जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि जिले में 70233 इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्र ने फार्म भरे थे हमेशा की तरह रिजल्ट इस बार भी अच्छा आया है। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल की परीक्षा में 20829 छात्र और 17963 छात्राओं ने फार्म भरा था। इंटरमीडिएट में 16537 छात्र और 14904 छात्राओं ने फार्म भरा था।
Published on:
31 Jul 2021 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
