उन्नाव

UP Crime: पहले 25 और फिर 30-30 हजार रुपये खाते से उड़े; 12 दिनों में 1 लाख से ज्यादा की ठगी

UP Crime: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवक के साथ 1 लाख से ज्यादा की ठगी हुई। 12 दिनों में उसके खाते से 1 लाख से ज्यादा की रकम पार कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
Fraud (photo-patrika)

UP Crime: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवक के साथ धोखाधड़ी कर कई दिनों में 1 लाख से ज्यादा की रकम पार कर ली गई। मामले को लेकर तहरीर पीड़ित खाता धारक ने थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

7 साल से लापता है छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर के प्रेमजाल में फंसी आशा; अब तक नहीं हुआ केस दर्ज; परिजन खा रहे दर-दर ठोकरें

अलग-अलग तारीखों पर निकाले गए पैसे

बेहटा मुजावर इलाके के गांव आशायस निवासी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बांगरमऊ की बैंक ऑफ बड़ौदा में उसका बचत खाता है। उसके खाते से 25 हजार रुपये 18 जून को निकाले गए। इसके बाद 30 हजार रुपये 30 जून को निकाले गए। ऐसा करने के बाद अलग-अलग तारीखों पर युवक के खाते से और 30-30 हजार रुपये निकाले गए।

पीड़ित की हुई पैसे निकालने वाले शख्स से बात

पीड़ित खाताधारक जितेंद्र सिंह यादव का कहना है कि 12 दिनों के अंतराल में सुबह 5 से 6 बजे के बीच सारे अनाधिकृत लेन-देन हुए। पीड़ित ने बताया कि उसने रुपये निकालने वाले व्यक्ति से फोन के जरिए संपर्क भी किया।

पुलिस ने मामले में जांच की बात कही

पीड़ित के मुताबिक, शख्स ने फोन पर पैसे निकालने की बात स्वीकर की और पैसे को दोस्त को देने की बात कही है। पीड़ित को शख्स के अन्य दोस्तों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। थाने में पीड़ित ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है।

ये भी पढ़ें

‘सबसे पहले तीर मुझ पर दगता है, सहना पड़े तो…’, नाले वाली जगह पर मकान के जवाब में सांसद रविकिशन का CM योगी को जवाब

Published on:
26 Jul 2025 05:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर