
कैराना को लेकर योगी के मंत्री ने कही बड़ी बात, गोरखपुर और फूलपुर में हार के पीछे की बताई वजह
उन्नाव. पूर्ववर्ती सरकारों ने कैराना के लोगों का जिस तरह से शोषण किया है, उनका सड़क पर निकलना मुश्किल था। कैराना के लोग अपने घरों को छोड़ कर के भाग रहे थे। वह दिल्ली या अन्य शहरों में जा रहे थे। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कैराना को लोग अपना व्यापार कर रहे हैं और इज्जत के साथ अपने घर में रह रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कैराना चुनाव भारी बहुमत से जीतेगा। कानून मंत्री बृजेश पाठक स्थानीय परीक्षा गृह में आयोजित मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही उपचुनाव वह भारी बहुमत से जीत रहे हैं।
फूलपुर और गोरखपुर का चुनाव अतिउत्साह में हार गए
फूलपुर और गोरखपुर की हार पर उन्होंने कहा कि फूलपुर और गोरखपुर का चुनाव हम अति उत्साह में हार गए और मतदान भी काफी कम प्रतिशत में हुआ है । जो लगभग 21 से 25 प्रतिशत तक था। उन्होंने बताया कि केवल 25% मतदान हुआ था। कैराना चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कोई भी कोताही नहीं बरत रही है। पूरी सजगता के साथ पार्टी लगी हुई है। दोनों स्थानों का चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। बढ़ते अपराध के सवाल पर कानून मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में और वर्तमान सरकार में अंतर है। पिछली सरकार में अपराध होते थे, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती थी। वही आज की तारीख में अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। उन्हें नेस्तनाबूद करने का काम किया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों को थाने में संरक्षण दिया जाता था।
धमकी मिल रही विधायकों के साथ पार्टी
विधायकों को मिल रही धमकी के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि यह हमारे विधायकों से जुड़ा मामला है और जांच चल रही है। इसलिए इसमें कुछ भी बोलना गलत है। विधायकों को मिली धमकी की वसूली रंगदारी द्वारा करने के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि यह प्रकरण अभी हमारे सामने नहीं आया है। अगर इस तरह की कोई बात सामने आती है तो विधायकों से बातचीत होगी और हम हमेशा विधायक के साथ खड़े हैं। भारतीय जनता पार्टी के 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि विगत 4 सालों में जनहित के ढेर सारे कार्य किए गए हैं। यही कारण है कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बड़े पैमाने पर बन रही है। भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है।
Published on:
28 May 2018 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
