
मोदी भागे हुए सौदागरों को बचाने का काम कर रहे हैं - अन्नू टंडन
उन्नाव. देश को अपने खून पसीने से सींच कर प्रगति व खुशहाली तथा आत्मनिर्भर बनाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, जवाहर लाल नेहरु, इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी आदि महान नेताओं के देश के प्रति प्रयासों व प्रेरणादायी सोंच को मोदी सरकार ने 4 साल के कार्यकाल ने तहस-नहस कर दिया। देश को 40 साल पीछे करने का कुत्सित प्रयास किया। ये बातें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सांसद रह चुकीं अन्नू टंडन ने कहीं। पूर्व सांसद मोदी सरकार के भ्रष्ट कुशासित, तानाशाह से भरे 4 साल के कार्यकाल के खिलाफ एकत्र हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये उक्त विचार व्यक्त किया।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कहा कि मोदी सरकार ने देश का हर वर्ग चाहें वह किसान रहा हो या मजदूर, कर्मचारी, शिक्षक, जवान, व्यापारी, युवा, महिला सबके साथ विश्वासघात करने का काम किया है। देश में लोग ईमानदारी व मेहनत से जमा पूंजी इकट्ठा करते रहे। वहीं नीरव मोदी, माल्या जैसे सौदागर उनके पैसों को देश से लेकर भाग गये। चुनाव में देश की चौकीदारी करने का वादा करने वाले मोदी ऐसे सौदागरों को बचाने का काम कर रहे है।
अमित शाह ने सारे वादों को जुमला बताया
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खुद स्वीकार किया कि 15 लाख हर खाते में जमा करने का वादा, किसानों को मुफ्त बिजली व कर्जा माफ का वादा, जवान व कर्मचारियों शिक्षकों के साथ किया गया वादा, युवाओं को रोजगार देने का वादा, महिलाओं की सुरक्षा का वादा, सब चुनावी जुमले थे। जनता के साथ ऐसा विश्वासघात करने वाली भाजपा सरकार को देश से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। हम सब कांग्रेसजन जनता के कंधे से कंधा मिलाकर ऐसी तानाशाह सरकार को देश से भगाने का काम करेगें।
युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अंकित परिहार ने कहा कि 4 वर्षों में इस देश की सरकार ने जन मानस के विश्वास को तोड़ने का काम किया है। युवा, किसान, व्यापारी हर वर्ग के साथ विश्वासघात करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का मन जनता बना चुकी है और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
पैदल मार्च कर दिया नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
मोदी सरकार के जनता के प्रति विश्वासघात भरे 4 साल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये जिले के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित कांग्रेस के कार्यकताओं ने पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के नेतृत्व में कुमार गेस्ट हाउस, कलक्टरगंज से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पदमार्च किया।
दिया सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
इस मौके पर शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला, डा. सूर्य नारायण यादव, वीर प्रताप सिंह, कमल तिवारी, तुफैल खान, डा. अनवर खुर्शीद, राज कुमार लोधी, कृपाशंकर बाजपेई, संजय निगम, प्रमोद श्रीवास्तव, गंगा बक्श सिंह कुड़ी, अरुणेन्द्र यादव, नागेन्द्र सिंह, अनूप मेहरोत्रा, शिव नरेश सिंह, जय शंकर सिंह, कृष्णपाल सिंह यादव, जय शंकर सिंह, कय्यूम खां, ओम प्रकाश यादव, विवेक शुक्ला, पुत्ती सिंह, मो0 असलम, पूजा सिंह, प्रदीप अवस्थी, धुत्तन सिंह, जयंत दीक्षित, श्यामा सिंह, अरुण कुशवाहा, राजीव रतन राजवंशी, दूधनाथ वर्मा, विजय त्रिपाठी, सुन्दर लाल गौतम, शशांक शुक्ला बब्लू यादव, कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मोदी सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
Published on:
26 May 2018 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
