18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहसिन रजा का निशाना, हार मान चुका विपक्ष बना रहा है भानुमति का कुनबा

विपक्ष को एक दूसरे के कंधे पर हाथ रख कर चलने की आदत पड़ चुकी है, देश की जनता को मोदी जी पर अटूट विश्वास है...

2 min read
Google source verification
UP minister Mohsin Raza target on SP BSP and Congress Unnao News

मोहसिन रजा का निशाना, हार मान चुका विपक्ष बना रहा है भानुमति का कुनबा

उन्नाव. आखिर विपक्ष को भानुमति का कुनबा क्यों बनाना पड़ रहा है। इसका मतलब यही है कि विपक्ष पहले ही हार मान चुका है। विपक्ष को एक दूसरे के कंधे पर हाथ रख कर चलने की आदत पड़ चुकी है। 2019 में हम प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। उपचुनाव में मिली हार का लोकसभा के चुनाव से तुलना करना गलत है। उपचुनाव के दौरान स्थानीय मुद्दे पर ज्यादा हावी रहते हैं। आम चुनाव में फिर यही सीटें हम एक बार काफी मार्जिन से जीतेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने आए योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने पत्रिका से बातचीत के दौरान उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज भी मोदी जी के ऊपर देशवासियों का अटूट विश्वास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम लाजवाब है। इसलिए विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं है और विपक्ष बचा भी नहीं है। मोदी के कार्यों के भय से विपक्ष आज भीड़ लेकर खड़ा हुआ है। इसलिए स्पष्ट है कि यदि मोदी जी ने काम नहीं किया तो वह इकट्ठा क्यों हो रहा है। भीड़ क्यों जुटाई जा रही है। सामने आकर लड़ाई लड़ते। मैदान में दो दो हाथ करते।

योगी के एक साल मिसाल हैं

एक साल में योगी सरकार ने जो काम किया है वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने बताया कि इन्वेस्टर समिट देश के इतिहास में ऐतिहासिक काम किया गया है। जिसमें अब तक का सबसे बड़ा एमओयू साइन किया गया है। यदि भयमुक्त समाज ना होता तो इतने बड़े पैमाने पर उद्योगपति आकर 4:50 लाख करोड़ का एमओयू साइन ना करते। योगी सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए उन्नाव आए थे।

प्रदेश की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही

मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि प्रदेश की जनता आज अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है। प्रदेश में तेज गति उसके साथ विकास हो रहा है । समाज भय मुक्त हो चुका है , गुंडाराज समाप्त हुआ है , भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया है। ऐसे में मानना पड़ेगा कि विगत एक साल में योगी सरकार व योगी जी के नेतृत्व में जो कार्य हुए हैं, वह एक मिसाल है। हमने जो आने वाले 5 साल में कार्य करने का संकल्प लिया है। हमें पूरा विश्वास है कि योगी सरकार उसे पूरा करेगी। कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल पर मोहसिन रजा ने कहा कि कानून व्यवस्था पर योगी सरकार ने बहुत तेजी से कार्य किया है। जिस तरह का हमें प्रदेश मिला था, जिस तरह भय का माहौल था, आम आदमी, व्यापारी सुरक्षित नही था और ना ही माताएं बहने सुरक्षित थी। यदि ईमानदारी से इन सब चीजों को देखा जाए। तो योगी सरकार ने इन सब चीजों पर अंकुश लगाया है और आगे भी प्रयास जारी रहेगा। चाहे किसी भी प्रकार से हो भयमुक्त, गुंडा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त समाज स्थापित करेंगे। विकास को और गति दी जाएगी। विकास को लेकर सरकार सबके लिए काम कर रही है । फिर चाहे वह गरीब हो मजदूरों किसानों बेरोजगार हो।