उन्नाव. अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 16 दिसंबर को रामलीला मैदान में विजय दिवस मनाया जाएगा। अमृत महोत्सव के संयोजक विमल द्विवेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को मुख्य वक्ता के रूप में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर वंदे मातरम भी गाया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, विक्रम द्विवेदी, सोनू शुक्ला, अंशु शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।