23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

70 साल की हथिनी ‘अनारकली’ की मौत पर रो रहा पूरा गांव, सांसद-विधायक, डीएम एसपी करते थे पूजा

उन्नाव में हाथी की मौत चर्चा का विषय बना है। यह हाथी खास है। जिसकी पूजा सांसद, विधायक से लेकर डीएम, एसपी तक कर चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
हाथी की मौत पर रोया गांव, सांसद विधायक डीएम एसपी कर चुके हैं इसकी पूजा

हाथी की मौत पर रोया गांव, सांसद विधायक डीएम एसपी कर चुके हैं इसकी पूजा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शिव शोभायात्रा में प्रथम पूज्य हाथी कि 70 साल की उम्र में मौत हो गई। मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अनारकली हाथी की मौत की जानकारी मिलने पर लखनऊ प्राणी उद्यान की टीम मौके पर पहुंची। बोले पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तौरा गांव निवासी करुणा शंकर अवस्थी ने 1977 में हाथी खरीदा था। जिसका नाम अनारकली रखा गया। हाथी की देखभाल के लिए महावत देशराज को रखा गया था। प्रदेश की विशालतम शोभायात्रा में से एक उन्नाव की शिव शोभायात्रा में 'अनारकली हाथी' शामिल होता था

यह भी पढ़ें: देवकीनंदन ठाकुर ने कहा तौकीर रजा को मुस्लिम राष्ट्र की मांग का कोई अधिकार नहीं

सांसद, विधायक कर चुके हैं पूजा

डीएम, एसपी के साथ सांसद, विधायक की पूजा अर्चना के बाद ही शोभायात्रा शुरू होती थी। यात्रा की अगुवाई भी करता था। तुलसी शोभायात्रा सहित कई अन्य अवसरों पर अनारकली को बुलाया जाता था।

लखनऊ प्राणी उद्यान से पहुंचे अधिकारी

अनारकली हाथी की मौत की जानकारी वन विभाग को दी गई। लखनऊ प्राणी उद्यान से डॉक्टर अशोक कश्यप, जिला वन अधिकारी ईशा तिवारी, रेंजर प्रेमशंकर तिवारी भी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों ने ब्लड ग्रुप की जांच की। जिसमें उन्होंने पाया कि हाथी की उम्र लगभग 70 साल की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया जाएगा।