उन्नाव

उन्नाव में मौसम का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और 6 बकरियों की मौत,

Unnao weather havoc उन्नाव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला के साथ 6 बकरियों की भी मौत हो गई। एक अन्य घटना में बस में बाइक में टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई। सबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

2 min read
Jun 19, 2025

Upnnao weather havoc उन्नाव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही छह बकरियां भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। घटना माखी थाना क्षेत्र की है। वहीं एक अन्य घटना रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। जिसमें बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है‌। जिसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है। ‌

दुर्घटना करने वाली बस (फोटो सोर्स- X )

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से माखी थाना क्षेत्र के पवई शिवबक्श खेड़ा निवासी शकुंतला पत्नी रामनरेश और ज्योति पत्नी रामराज आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। घटना के समय महिलाएं बकरी चराने के लिए गई थी। इसी दौरान अचानक मौसम में परिवर्तन आया और बारिश शुरू हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ज्योति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि शकुंतला घायल है। इस दौरान करीब 6 बकरियों की भी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर कोहराम मच गया।

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास बस ने बाइक में टक्कर मार दी और काफी दूर घसीटता ले गया। जिससे चार बहनों में इकलौता अनस की मौके पर मौत हो गई।‌ जबकि 12 वर्षीय अदनान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए बांगरमऊ स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Also Read
View All

अगली खबर