27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों को दिया संदेश,

सैफई से लखनऊ जाते समय अखिलेश यादव का लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
अखिलेश यादव

अखिलेश यादव से प्रभारी ने कहा जीत कर दूंगा यह सीट

उन्नाव. होली समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजेता बना कर भेजेंगे। सैफई से रंगो का त्योहार होली खेलकर लखनऊ जाते समय अखिलेश यादव का स्वागत करते हुए जिले के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कहा उन्होंने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। गौरतलब है अखिलेश यादव सैफई से होली मना कर सपरिवार वापस लखनऊ जा रहे थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ विधानसभा अध्यक्ष शरीफ खान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया।इ स मौके पर सपा सांसद डिंपल यादव भी साथ मे थी

कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश से किया स्वागत

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को होली शुभकामनाएं दी व साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने को कहा। बांगरमऊ विधानसभा अध्यक्ष शरीफ खान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने वालो में विधानसभा सचिव शिवम पाण्डेय, श्रवण यादव, खालिद खान, जाहिर हुसैन, तौसीफ अहमद, एखलाख अहमद, डॉ. तकसीन, रूमान अहमद, मौजूद रहे।