
hindu
उनाव. आज देश संक्रमण काल से गुजर रहा है, हिन्दुओं को अब एक समाज के रूप में एकजुट होने की आवश्यकता है वरना आज हमारे देश में फिर से शरिया कानून लागू करने की बातें होने लगी हैं। हिन्दू समाज जागरूक और एकजुट हुआ तो एक दिन उस पर भी शरीयत कानून और जजिया कर लागू करने की बात होगी। हिन्दू युवा वाहिनी की हिन्दू जनजागरण बैठक के क्रम में आज अकरमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी लखनऊ मंडल प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। जिन्होंने देश के अंदर बन रही आज की परिस्थितियों पर चर्चा की और हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील की। इस मौके पर मुगल शासकों द्वारा की गई यातनाओं को भी याद किया गया।
400 साल पहले के जजिया कर को याद करें
बैठक को संबोधित करते हुए लखनऊ मंडल प्रबंधक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिसको इसमें कोई संशय हो उसे याद कर लेना चाहिए कि आज से मात्र 400 साल पहले इसी धरती पर अपने ही देश में हिन्दू जजिया कर दे चुके हैं। इसलिए आवश्यकता है कि संपूर्ण हिन्दू समाज आज की परिस्थितियों को गहराई से समझते हुए एक रणनीति के साथ एक दिशा में चलने का कार्य करें। इस कार्य में एकदूसरे का जैसे बन पड़े जिस स्थिति, पद पर हैं, सहयोग करे। जिला संयोजक मनीष चंदेल ने कहा कि जहाँ भी हिन्दू समाज में ऊंच नीच जाति पात का भेद हो उसे ख़त्म करने की शपथ हम सभी को लेना पड़ेगा। एकजुट हिन्दू समाज ही सुरक्षित और सबल हिन्दू समाज की स्थापना कर पायेगा।
करें सामूहिक रूप से सुंदरकांड
जिलाध्यक्ष मिलन कुमार अंगद ने सभी क्षेत्रवासियों से अपने अपने गांव में सप्ताह में एक दिन सामूहिक रूप से एकत्र होकर सुन्दरकाण्ड या हनुमान चालीसा पाठ करें और इस मौके पर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा करें। इस मौके पर सत्यम सिंह मुकेश राजपूत, राहुल पांडेय, पुष्पेन्द्र सिंह, सचिन राजपूत, मनीष तिवारी, मुकुल सिंह, रामेन्द्र अग्निहोत्री, शिवम् तिवारी, बबलू सिंह, गुड्डू सिंह, राजेंद्र पाल, दिलीप कुमार, विनीत सिंह, ऋषभ सिंह, आयुष सिंह, विजय राजपूत, मिथुन सिंह, राहुल सिंह, आशीष रावत, दीपक सिंह, ओम सिंह, दिलीप कुमार, राजेन्द्र कुमार, विष्णु तिवारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Published on:
30 Jul 2018 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
