
अब उन्नाव के मियागंज को मायागंज करने की तैयारी, योगी सरकार को भेजा प्रस्ताव
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव. 2017 में किया गया योगी आदित्यनाथ द्वारा वादा मुख्यमंत्री बनने के 4 साल बाद अब पूरा हो रहा है। स्थानीय विधायक द्वारा लिखे गए डीएम को पत्र के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और विकासखंड का नाम बदलकर प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को भेजा है।
यह भी पढ़ें
सफीपुर विधायक ने लिखा था डीएम को पत्र
स्थानीय विधायक सफीपुर बंबालाल दिवाकर ने 31 जुलाई को डीएम को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा कि मियागंज का पुराना नाम भूपति खेड़ा है। अब इसे बदल कर मायागंज कर दिया जाए। डीएम ने पत्र को संज्ञान में लेते हुए तत्काल वीडियो और एसडीएम को लिखित भेज कर आख्या मांगी। नाम बदलने की प्रक्रिया के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक कराई। जिसमें ग्राम प्रधान और सदस्यों के माध्यम से सर्वसम्मति से नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया। एसडीएम ने तहसीलदार से आख्या मंगा कर अनुमोदित किया और रिपोर्ट डीएम के पास भेज दी। डीएम रवींद्र कुमार ने मंगलवार को इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने का प्रस्ताव किया है।
यह भी पढ़ें
2017 की चुनावी सभा में हुआ था वादा
उल्लेखनीय है 2017 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने मियागंज की चुनावी जनसभा में कहा था कि उनकी सरकार बनते ही मियागंज का नाम बदलकर मायागंज का दिया जाएगा। चुनाव परिणाम के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन गए। लेकिन उनका वादा 4 साल बाद अब पूरा हो रहा है।
Updated on:
25 Aug 2021 05:41 pm
Published on:
25 Aug 2021 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
