
उन्नाव: मामा के यहां आये कानपुर निवासी की ट्रेन से कट कर मौत, कान में लीड लगाए था
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ कानपुर रेल मार्ग पर ट्रेन से कट कर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय मृतक अपने मामा के यहां आया था। लेकिन पहुंच नहीं पाया। कान में लीड लगाकर वह रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। कानपुर की तरफ से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कानपुर का रहने वाला था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना अजगैन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास की है।
थानाध्यक्ष अजगैन ने बताया कि मृतक 18 वर्षीय दीपक पुत्र राजू निवासी लक्ष्मीपुर कानपुर की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। घटना के समय दीपक अपने मामा के यहां अजगैन आया था। कान में लीड लगाकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। उसी समय कानपुर की तरफ से आ रही फरक्का एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते घर में कोहराम मच गया। मामा का परिवार भी मौके पर पहुंचा। सभी का रो-रो का बुरा हाल था।
थानाध्यक्ष ने बताया
थानाध्यक्ष अजगैन ने बताया कि फरक्का एक्सप्रेस की टक्कर से कानपुर निवासी की मौत हुई है। मृतक परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Published on:
02 Nov 2023 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
