23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में इंजेक्शन लगने के बाद मिली मौत, मामला पुलिस के पास पहुंचा

- ऑपरेशन के बाद हाथ में दर्द हो रहा था। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को दिखाने के लिए गया था। वहां पर एक ऐसा इंजेक्शन लगाया गया। जो मौत का इंजेक्शन बन गया।

2 min read
Google source verification
,

Pattrika

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. ऑपरेशन के बाद हाथ में दर्द हो रहा था। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को दिखाने के लिए गया था। वहां पर एक ऐसा इंजेक्शन लगाया गया। जो मौत का इंजेक्शन बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन ने मौत की जानकारी पुलिस को देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस महीने मिलेगा अतिरिक्त सामान, जाने पूरी योजना

सरोसी निवासी सुखलाल ने बताया कि उनका पुत्र सुनील पाल (33) के हाथ में 3 महीने पहले फैक्चर हुआ था। जिसका ऑपरेशन कानपुर के कल्याणपुर स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में हुआ था। उन्होंने बताया कि सुशील रूटीन चेकअप के लिए नर्सिंग होम गया था। जहां डॉक्टरों ने एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते हैं सुशील की तबीयत बिगड़ने लगी। कल्याणपुर स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टरों द्वारा कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में रोना पीटना मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृृतक के पिता ने बताया

इस संबंध में मृतक सुनील पाल के पिता सुखलाल ने बताया कि कानपुर के कल्याणपुर स्थित बड़े प्राइवेट नर्सिंग होम में दिखाने के लिए गया था। जहां इंजेक्शन लगने के बाद सुनील की तबीयत बिगड़ जाती है और उसकी मौत हो जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।