9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाइक से जा रहे परिवार पर झाड़ियों से निकल बाघ ने किया हमला, महिला गंभीर घायल, बच्चे और पति भी जख्मी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर सुरई रेंज के जंगल क्षेत्र में एक बाघ ने अचानक झाड़ियों से निकलकर बाइक सवार परिवार पर हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification

बाइक से जा रहे परिवार पर झाड़ियों से निकल बाघ ने किया हमला(फोटो सोर्स : पत्रिका)

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर सुरई रेंज के जंगल क्षेत्र में एक बाघ ने अचानक झाड़ियों से निकलकर बाइक सवार परिवार पर हमला कर दिया।
बाघ के हमले में महिला काजल गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि पति राकेश और दो छोटे बच्चे रोशन व शिवांक भी घायल हो गए।
घटना रविवार शाम की है, जब पूरा परिवार खटीमा से माधोटांडा की ओर जा रहा था।

झाड़ियों से निकला बाघ, छलांग मारकर किया हमला

भरतपुर (न्यूरिया) निवासी राकेश खटीमा में रहकर काम करता है। रविवार शाम करीब पांच बजे वह अपनी पत्नी काजल और दोनों बेटों रोशन और शिवांक के साथ बाइक पर सवार होकर पिपरिया संतोष गांव स्थित बहनोई बाबूराम के घर जा रहा था।
जैसे ही बाइक उत्तराखंड सीमा से लगे सुरई रेंज के जंगल में पहुंची, अचानक झाड़ियों से निकलकर एक बाघ बाइक पर झपटा।
बाघ की छलांग से बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इस दौरान बाघ का पंजा काजल के पेट और पैर पर लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

बच्चों समेत चार लोग घायल, कार सवारों की सजगता से टला बड़ा हादसा

बाइक से गिरने पर राकेश और दोनों बच्चे भी चोटिल हो गए।
पीछे से आ रही एक कार में सवार लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया। शोर सुनकर बाघ जंगल की ओर भाग गया, नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी।

कार सवारों ने घायलों को पास की मुस्तफाबाद पुलिस चौकी पहुंचाया, जहां से सभी को एंबुलेंस द्वारा पूरनपुर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भेजा गया।


महिला की हालत चिंताजनक, वन विभाग ने लिया संज्ञान

चिकित्सकों ने काजल की हालत गंभीर बताई है, जबकि राकेश व बच्चे खतरे से बाहर हैं।
महोफ रेंज के अधिकारी सहेंद्र यादव ने बताया कि घटना उत्तराखंड सीमा क्षेत्र में हुई है।
वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग