12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident : गाजियाबाद में बेकाबू केंटर ने कई को रौंदा, एक की मौत

Accident: केंटर चालक ने शराब पी रखी थी। इसने पहले एक रेहड़ी वाले को कुचला फिर ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
ghaziabad Police

घटना की जानकारी देते एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय

Accident : गाजियाबाद के मोदीनगर में एक केंटर ने कई लोगों के अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हैं। घायलों के अस्पताल भर्ती कराया गया है।

पहले रेहड़ी फिर ई-रिक्शा को मारी टक्कर

घटना रविवार की है। मोदीनगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कादराबाद पेट्रोल पंप के पास एक केंटर ने रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति को टक्कर मार दी। इतना नहीं कई अन्य लोगों को टक्कर मारता हुआ निकल गया। इस घटना रेहड़ी लगाने वाले ज्वाला निवासी गोविन्दपुरी थाना मोदीनगर की मौके पर ही मौत हो गई। रेहड़ी के बाद इसने एक ई-रिक्शा को भी टक्कर मारी। ई-रिक्शा में सवार चार लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। इन सभी को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

शराब के नशे में था केंटर चालक

पुलिस ने केंटर चालक को हिरासत में लेकर इसका मेडिकल परीक्षण कराया तो पता चला कि इसने शराब पी रखी थी। इस घटना में मरने वाले व्यक्ति के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने केंटर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोपों में मामला दर्ज किया है। केंटर चालक बाबू लोहिया नगर मेरठ का रहने वाला है। इसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि घटना लापरवाही से हुई है। केंटर चालक शराब के नशे में था।

यह भी पढ़ें: Murder : दिनभर रोती थी जुड़वा बहनें! परेशान होकर मां ने दोनों को मार डाला