
ललितपुर शहरी क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी ने मोबाइल नंबर अज्ञात पर अपने व्हाट्सएप से गंदे व अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है । इसके साथ ही किशोरी का यह भी आरोप है कि उक्त तथाकथित व्यक्ति उसके रिश्तेदारों के नंबर प्राप्त कर उन्हें भी गलत मैसेज भेज रहा है और उसे बदनाम करने का प्रयास कर रहा है ।
इससे पहले भी उक्त तथाकथित व्यक्ति उसका पीछा करते हुए जान से मारने की धमकी देकर उस पर साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। साथ ही उसकी सहेलियों को भी धमकी देने का आरोप लगाया है । जिस के संबंध में कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर तथाकथित आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला निवासी एक किशोरी ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि एक अज्ञात व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर से उसके व्हाट्सएप पर गंदे व अश्लील मैसेज लगातार भेजकर परेशान कर रहा है। इसके साथ ही वह व्यक्ति ने उसके रिश्तेदारों के भी मोबाइल नंबर कहीं से प्राप्त कर लिए हैं। जिस पर गंदे और अश्लील मैसेज भेज कर उसे बदनाम कर रहा है।
पीड़िताका आरोप है कि इससे पहले उसे जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ रहने के लिए वाध्य करता रहा । इसके अलावा उसकी सहेलियों को भी लगातार धमका रहा है और करीब अलग-अलग 10 नंबरों से लगातार मैसेज भेज कर उसे परेशान कर रहा है । सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर तथाकथित अज्ञात आरोपी के खिलाफ 354बी, 506, 509 आईपीसी तथा 67 आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस का दावा है कि तथाकथित आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगा ।
Updated on:
08 Oct 2022 05:41 pm
Published on:
08 Oct 2022 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
