3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान मसूद के बाद कैराना सांसद इकरा चौधरी के समर्थकों पर FIR, जानिए वजह

जीत के बाद हुड़दंग मचाने वाले इकरा हसन के 110 समर्थकों के खिलाफ FIR

less than 1 minute read
Google source verification
shamli police

पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना

सहारनपुर सांसद इमरान मसूद के समर्थकों के बाद अब कैराना सांसद इकरा चौधरी के समर्थकों के पर मुकदमा दर्ज हुआ है। शामली पुलिस ने इकरा चौधरी के 110 समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है। इन सभी पर मार्ग अवरुद्ध करने, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने, हुड़दंग मचाने और जीत के बाद जुलूस निकालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई आदर्श थाना मंडी पुलिस ने की है।

इनकी होगी गिरफ्तारी

FIR दर्ज होने के बाद अब इन सभी आरोपी हुड़दंगियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू हो गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस पर कार्रवाई की गई है। अब पुलिस आरोपी हुड़दंगियों की पहचान करवा रही है। पहचान के आधार पर इनके नाम खोले जाएंगे और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। उधर सहारनपुर में दर्ज FIR के आधार पर कुतुबशेर थाना पुलिस ने सांसद इमरान मसूद के पांच समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की डायरी में ये सभी पांचों हुडंदंगी हैं। इन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आदर्श मंडी थाने में FIR दर्ज की और अब इनकी पहचान के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी।