
बिहार के रहने वाले एक युवक ने हरियाणा में अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सूटकेस में शव लेकर प्रयागराज पहुंचा। यहां संगम में लाश बहाते समय पकड़ा गया।
रुपयों को लेकर की थी हत्या
दरअसल आरोपी युवक बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है। अपनी मां प्रतिमा देवी के साथ अपनी बहन के ससुराल हरियाणा के हिसार आया हुआ था। युवक ने 13 दिसंबर को मां से 5 हजार रुपये मांगे थे लेकिन रुपए देने से इनकार करने पर मां और बेटे के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
लाश को ठिकाने लगाने आया प्रयागराज
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हिमांशु को लगा कि अब वह पकड़ा जाएगा और जेल जाना पड़ेगा। उसने लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया। मां की लाश को सूटकेस में भर लिया। हिसार रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से गाजियाबाद पहुंचा और उसके बाद ट्रेन बदलकर प्रयागराज पहुंच गया।
सूटकेस में भरकर ले आया था संगम में बहाने
पुलिस ने जानकारी दी है कि 14 दिसंबर की रात वह प्रयागराज पहुंचा और संगम के पास युवक सूटकेस के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक सूटकेस छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसको पकड़कर सूटकेस खुलवाया तो पुलिस भी चौंक गई। सूटकेस के अंदर महिला की लाश मिली। युवक ने बताया कि वह उसकी मां है। यहां संगम में लाश बहाने की कोशिश कर रहा था।
पारिवारिक कलह को बताया कारण
दारागंज पुलिस की पूछताछ में हिमांशु अपने मां और बाप के अलग-अलग रहने से परेशान था। मां हिसार में किराये का मकान लेकर अलग रहती थी जबकि पिता गोपालगंज में रह रहे थे। हिमांशु आईआईटी की तैयारी कर रहा था।
घर में पारिवारिक कलह होने के कारण मानसिक तनाव से गुजर रहा था। मां से उसने इसलिए 5 हजार मांगे थे। उन्होंने कहा कि अपने पिता से मांगो। इसी बात को लेकर गुस्से में उसने मां पर ही हमला कर दिया।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि फोरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक से वारदात के बारे में और पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को उसे सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद उसे नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा।
Published on:
15 Dec 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
