
पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा है
आगरा में निकाय चुनाव में जीत के लिए पार्षद प्रत्याशी के पुत्र ने फर्जी आधार कार्ड बनाने का ठेका दे दिया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को फर्जी आधार कार्ड और कार्ड बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
यह था पूरा मामला
थाना सिकंदरा के बाईपुर क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशी अचल सिंह के बेटे रवि ने इशू उर्फ ईश्वर यादव पुत्र बाबूराम और मयंक उर्फ गोला पुत्र गोदन सिंह को 100 फर्जी आधार कार्ड बनाने का ठेका दिया था। इसके लिए उन्होंने बकायदा लिस्ट भी दी थी। आरोपियों ने ठेका लेकर एडवांस पैसा ले लिया और बुधवार शाम तक डिलीवरी का वादा किया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया की मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है । आरोपी 25 आधार कार्ड बना चुके थे। इनके पास से 1 प्रिंटर, दो लैपटॉप, लैमिनेशन मशीन और नकली आधार बनाने का अन्य सामान बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और पार्षद पुत्र की तलाश की जा रही है।
Published on:
03 May 2023 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
