21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA ELECTION: पार्षद प्रत्याशी का बेटा बनवा रहा था फर्जी आधार कार्ड, ऐसे हुआ खुलासा

आगरा में नगर निकाय चुनाव में धांधली के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 03, 2023

aadhar.jpg

पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा है

आगरा में निकाय चुनाव में जीत के लिए पार्षद प्रत्याशी के पुत्र ने फर्जी आधार कार्ड बनाने का ठेका दे दिया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को फर्जी आधार कार्ड और कार्ड बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

यह था पूरा मामला

थाना सिकंदरा के बाईपुर क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशी अचल सिंह के बेटे रवि ने इशू उर्फ ईश्वर यादव पुत्र बाबूराम और मयंक उर्फ गोला पुत्र गोदन सिंह को 100 फर्जी आधार कार्ड बनाने का ठेका दिया था। इसके लिए उन्होंने बकायदा लिस्ट भी दी थी। आरोपियों ने ठेका लेकर एडवांस पैसा ले लिया और बुधवार शाम तक डिलीवरी का वादा किया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया की मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है । आरोपी 25 आधार कार्ड बना चुके थे। इनके पास से 1 प्रिंटर, दो लैपटॉप, लैमिनेशन मशीन और नकली आधार बनाने का अन्य सामान बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और पार्षद पुत्र की तलाश की जा रही है।