
अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों उपमुख्यमंत्री और भाजपा के साथ ही NDA के सभी बड़े नेता मौजूद रहे।
300 से भी ज्यादा सीटें जिताने की अपील
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने लोगों से 300 से भी ज्यादा सीटें एनडीए गठबंधन को जिताने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने पिछड़े वर्ग को उनका हक नहीं दिया। मोदी सरकार ने 9 साल में पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।
एनडीए में मजबूत पकड़ का संदेश
खास बात यह है कि सोनेलाल की जयंती तो हर साल मनाई जाती थी और उसमें सिर्फ पार्टी के नेता ही शामिल होते थे। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस समारोह में जिस प्रकार से भाजपा के साथ ही एनडीए गठबंधन में शामिल नेताओं को बुलाया गया, उससे साफ है कि एक ओर जहां एनडीए में अपना दल (एस) अपनी मजबूत पकड़ का संदेश देना चाहता है। वहीं, एनडीए के मुखिया के तौर पर भाजपा के नेता भी गठबंधन के मजबूत एकता की नुमाइश करना चाहते हैं। अगले साल होने वाले चुनाव में प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने के संकल्प लेने वाली भाजपा के नेताओं की समारोह में उपस्थिति को सियासी तौर पर भी अहम माना जा रहा है ।
गृहमंत्री के बयान में सुभासपा के लिए जगह न होना झटका!
गृहमंत्री के इस बयान को सुभासपा और उसके अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को झटके के तौर पर देखा जा रहा है। इसके पीछे कारण है कि प्रदेश भाजपा के कई नेता अंदरखाने उनसे 2024 के चुनाव में गठबंधन को लेकर कई बैठकें कर चुके हैं। लेकिन आज गृहमंत्री के बयान में सुभासपा के लिए कोई जगह न होना उनके लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
UCC पर सुभासपा ने भाजपा का किया समर्थन
वहीं, एक दिन पहले ही UCC के मुद्दे पर सुभासपा ने भाजपा का साथ देने का ऐलान किया है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए पार्टी के महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि पार्टी की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में सुभासपा नेताओं ने UCC का समर्थन करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कानून देश हित में होगा, सुभासपा उसका समर्थन करेगी। यूसीसी सभी धर्मों के लिए एक समान कानून की बात करता है। यूसीसी एक समान नागरिक संहिता को सुनिश्चित करेगा। इसलिए सुभासपा इसका समर्थन करेगी। वैसे भी देश में सभी धर्मों के लोगों के लिए एक कानून होना जरूरी है।
Published on:
02 Jul 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
