
सभा को संबोधित करते पीएम।
PM MODI IN KANPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बाद कानपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री सबसे पहले एयरपोर्ट पर शुभम द्विवेदी की पत्नी और परिजनों से मिले। इसके बाद वह जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने 47 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर सेकेंड फेज की मेट्रो की शुरूआत की। इस ट्रेन में सबसे पहले वंचित वर्ग के बच्चों ने सफर किया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ शुरू किया। सीएम और डिप्टी सीएम का धन्यवाद किया। इसके बाद पीएम ने सभा पर नजर डाली और बोले, ‘वो देखिए वहां एक बच्ची पेंटिंग बनाकर लाई है। SPG के लोग जरा उस नन्हीं बच्ची से पेंटिंग ले लें। मैं देखूंगा।’ उन्होंने आगे कहा कि पेंटिंग पर अपना नाम पता और संपर्क सूत्र लिख देना … मैं देखकर चिट्ठी भेजूंगा।
सीएम योगी ने कहा- मां गंगा के पवित्र तट पर स्थित कानपुर की क्रांति धरा पर पीएम मोदी का यूपी वासियों की ओर से स्वागत करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। भारत की नई डिफेंस सिस्टम ने जिस तरह से दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। यह प्रधानमंत्री के 10 साल पहले शुरू किए गए प्रयास का नतीजा है। आपके नेतृत्व पर हमें गर्व है।
देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए देश के दुश्मनों को जिस भाषा में वो समझे उसी भाषा में जवाब दिया जाता है। पहले सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम के कारण आज पूरी दुनिया भारत के शक्ति और सामर्थ्य को एक उदाहरण के रूप में मान रही है।
Published on:
30 May 2025 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
