वीडियो: रामपुर में ASP संसार सिंह ने दिखाई दबंगई, कवरेज कर रहे पत्रकार का तोड़वाया माइक और फोन
रामपुर उपचुनाव में कवरेज कर रहे पत्रिका उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के साथ ASP संसार सिंह की दबंगई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं, ASP किस तरह पत्रकार और मीडिया पर अपशब्द बोल रहे हैं। और उन्हें डरा धमका रहे हैं। ASP संसार सिंह सपा विधायक अब्दुल्ला आजम से भी तीखी नोकझोंक करते आ रहे हैं। अब्दु्ल्ला ने एएसपी से शिकायत की थी कि एक खास वर्ग के वोटरों को बूथ पर आने से रोका जा रहा है। दोनों के बीच हो रही नोकझोंक को कवर रहे पत्रकारों पर भी एएसपी बिफर पड़े और उनको भला बुरा कहा।