
डॉ ललितेश मिश्र की किताब ‘परख’ के विमोचन पर जुटे बड़े-बड़े लोग
लेखक डॉ ललितेश मिश्रा के एक नई पुस्तक 'परख' के विमोचन के अवसर पर साहित्य और मीडिया जगत की कई नामचीन हस्तियां पहुंची। नई दिल्ली के हिन्दी भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित और आकाशवाणी के डीजी आर्काइव रह चुके गंगेश गुंजन ने की।
डॉ देवशंकर नवीन, डॉ पंकज मिश्रा, प्रो शैलेन्द्र मोहन झा, डॉ. तनुश्री राय चौधरी और डॉ कैलाश मिश्र समेत कई वक्ताओं ने अपनी राय रखी। कार्यक्रम में टीवी के कई चर्चित चेहरे भी शामिल हई। इसमें टीवी एंकर सुमित अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार प्रभात शुंगलू, संगीता तिवारी, मिहिर रंजन एवं कैंपेन रणनीतिकार बद्री नाथ शामिल रहे।
ललितेश मिश्र मैथिली साहित्य के प्रतिष्ठित सृजनात्मक लेखक एवं आलोचक हैं । उन्होंने मैथिली के अलावा हिंदी एवं अंग्रेजी में भी काफी साहित्यिक योगदान दिया है। उनकी अन्य किताबों में पाइड पोजे (अंग्रेजी), बीत वैतरणी में, रचना रसायन और प्रस्तावना शामिल है। डॉ मिश्र अंग्रेजी के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। वो भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में डीन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वो हिन्दुस्तान टाइम्स और टेलीग्राफ जैसे अखबारों के लिए भी पिछले तीन दशकों से लिखते रहे हैं।
Updated on:
17 May 2023 09:07 pm
Published on:
17 May 2023 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
