24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 राज्यों की सात सीटों पर उपचुनाव, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की आज पहली चुनावी परीक्षा

By- Election 2023: उत्तर प्रदेश के घोसी निर्वाचन क्षेत्र, झारखंड के डुमरी, त्रिपुरा के धनपुर और बॉक्सनगर, उत्तराखंड के बागेश्वर, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 05, 2023

By elections on seven seats in 6 states opposition alliance I.N.D.I.A. first election test

I.N.D.I.A. गठबंधन का आज लिटमस टेस्ट

By- Election 2023: देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर घोसी, डुमरी, धानपुर, बॉक्सानगर, बागेश्वर, धूपगुड़ी और पुथुपल्ली में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। यह चुनाव बीजेपी के खिलाफ 'इंडिया' गठबंधन की अगुवाई में पहली हो रहा है। ऐसे में यह चुनाव कुछ राज्यों के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ विपक्षी एकता ‘इंडिया’ के लिए एक लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि, मंगलवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रहा है।

विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट, शिवसेना (यूबीटी), टीएमसी, जेएमएम, आप, डीएमके, एनसी, पीडीपी, सीपीआई (एम), सीपीआई, राजद, एसपी और आरएलडी सहित 28 पार्टियां शामिल हैं।

यूपी में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव
घोसी विधानसभा सीट सपा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हो हुई। इसके बाद दारा सिंह बीजेपी में दोबारा से शामिल हो गए। चौहान अब एनडीए के टिकट पर उसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कांग्रेस और वाम दलों का समर्थन मिला है।

योगी सरकार में मंत्रिपरिषद का हिस्सा रहे हैं चौहान
बता दें कि इससे पहले दारा सिंह चौहान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार में मंत्री थे। पिछले साल 12 जनवरी को उन्होंने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था और सपा में शामिल हो गये थे। घोसी उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने बीजेपी की अगुवाई की। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक चुनावी जनसभा किया।

यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में लगातार जनाधार खोती जा रही सपा, जानें इसकी वजह
पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव
पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस समर्थित सीपीआई (एम) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। 2016 में जहां टीएमसी ने यह सीट जीती थी। वहीं, 2021 में बीजेपी ने यह सीट छीन ली। धूपगुड़ी विधानसभा सीट बीजेपी के बिष्णु पदा रे के निधन के बाद खाली हुई थी। बीजेपी तापसी रॉय, टीएमसी निर्मल चंद्र रॉय और सीपीआई (एम) ने ईश्वर चंद्र रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है।

त्रिपुरा में धनपुर और बॉक्सनगर सीट पर उपचुनाव
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सिपाहीजला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर सीटों पर भाजपा के अभियान का आगे बढ़कर नेतृत्व किया। मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा और कांग्रेस दूर रहे हैं। रविवार को, त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस ने लोगों से दो सीटों पर विपक्षी इंडिया के उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया। कांग्रेस ने सीपीआई (एम) को समर्थन देने का फैसला किया है।

तीन दिन पहले, टीआईपीआरए मोथा ने उपचुनावों में किसी को भी समर्थन नहीं देने की घोषणा की। हालांकि सीपीआई (एम) ने दावा किया कि टीआईपीआरए मोथा दो सीटों में सीपीआई (एम) के लिए प्रचार कर रहा है।

भाजपा के तफज्जल हुसैन बॉक्सानगर विधानसभा सीट से सीपीआई (एम) के मिजान हुसैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट अभी भी वाम दल का गढ़ माना जाता है। कभी कम्युनिस्टों का मजबूत गढ़ रहे धनपुर में भाजपा की बिंदू देबनाथ और सीपीआई (एम) के कौशिक देबनाथ के बीच सीधी लड़ाई है।

झारखंड में डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव
झारखंड के डुमरी में ‘इंडिया’ की उम्मीदवार बेबी देवी का मुकाबला एनडीए की यशोदा देवी से है। यह सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठित बन गई है, जबकि एनडीए ने विश्वास जताया कि वह जेएमएम से सीट छीनने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, जेएमएम(झारखंड मुक्ति मोर्चा) दावा कर रहा है कि ये सीट जीतने के बाद चुनावी अभियान चलाएंगे। बता दें कि अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री और झामुमो विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। महतो 2004 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

केरल में पुथुपल्ली सीट पर उपचुनाव
केरल पुथुप्पल्ली में कांग्रेस और सत्तारूढ़ वामपंथियों ने एक- दूसरे से मुकाबला करने का फैसला किया है। राज्य में विपक्षी दल "सत्ता-विरोधी लहर" और दिवंगत ओमन चांडी की विरासत पर निर्भर है। जबकि ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ विपक्ष के उम्मीदवार हैं। सत्तारूढ़ वामपंथ ने एक बार फिर डीवाईएफआई नेता जैक सी थॉमस के साथ जाने का फैसला किया। वहीं, भाजपा ने अपने कोट्टायम जिले के अध्यक्ष जी लिजिनलाल को मैदान में उतारा है।

उत्तराखंड में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने सीट बरकरार रखने के लिए पार्वती दास को मैदान में उतारा है। 2007 से लगातार चार चुनावों में उनके पति चंदन दास ने जीत हासिल की। उनकी मृत्यु हो जाने के कारण यहां पर उपचुनाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर के लिए कहां गया मायावती का दलित प्रेम, जानलेवा हमला के बाद नहीं लिया हालचाल