27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलिफोर्निया लेजिस्लेचर असेंबली ने सौरभ बावलिया को किया सम्मानित

हाल ही में नोएडा में हुए गैर लाभकारी कार्यक्रम के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया गया।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Patrika Desk

Feb 14, 2023

कैलिफोर्निया लेजिस्लेचर असेंबली ने सौरभ बावलिया को किया सम्मानित

कैलिफोर्निया लेजिस्लेचर असेंबली ने सौरभ बावलिया को किया सम्मानित

सौरभ बावलिया उर्फ सौरभ शर्मा को हाल ही में कैलिफोर्निया लेजिस्लेचर असेंबली ने सामाजिक कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। सौरभ, श्रीराम गोपीराम शर्मा के पुत्र हैं। वह मशहूर राजस्थानी कवि पंडित नथमल चूलेट के नाती हैं। उन्होंने अपनी पहचान मुंबई में रहते हुए फिल्म इंडस्ट्री में बतौर पीआरओ बनाई है। हाल ही में नोएडा में हुए गैर लाभकारी कार्यक्रम के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया गया।

फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल से अधिक तजुर्बे के साथ उनकी कंपनी Ezilon Media Pvt Ltd पिछले 7 सालों से सक्रिय हैं। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए है। वह अमरीकी गैर लाभकारी संस्था Hope B-LIT के साथ पिछले कई वर्षों से जुड़े हुए है और उनके भारत में कई सामाजिक कार्यक्रमों में बतौर वालंटियर और पीआरओ जुड़े हुए है।

2019 में उन्होंने कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में कैम्प किया था जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित शॉर्ट फिल्म ई-रिक्शावली 2021 में भी उन्होंने सहयोग किया। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब जगह जगह ऑक्सीजन विदवाओं की किल्लत पद रही थी तभी अमेरिकी एनजीओ की मदद से कई ज़रूरतमंदों को ऑक्सीजन और दवाएं मुहैया करना और हाल ही में अमरीकी एनजीओ द्वारा नोएडा ग्रामीण इलाक़ों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर और जरूरतमंदों को कंबल, सेनेटरी पैड, डेंटल किट बाटने जैसे कार्यक्रमों में बतौर वालंटियर सहयोग किया।

उनके इसी सहयोग को देखते हुए अमरीकी कांग्रेस द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है। इस सम्मान को देने के लिए पिछले दिनों नोएडा में हुए एक कार्यक्रम में शामिल उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, ब्रिगेडियर अशोक हक़, Hope B~LIT की संस्थापक रूही उर्फ रोहिणी हक आदि गणमान्य उपस्थित रहें।

यह सम्मान अमेरिकी राजनीतिज्ञ और कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली के सदस्य जेसी सैमुअल गेब्रियल द्वारा प्रमाणित किया गया है। पहली बार ऐसा हुआ है की कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली द्वारा सम्मान पत्र किसी गैर अमेरिकी को दिया गया हो। सौरभ बावलिया के अलावा यह सम्मान अभिनेता सोनू सूद, सामाजिक कार्यकर्ता नीति गोयल को भी दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

यूपी न्यूज

ट्रेंडिंग