27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभारक और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Case against former cricketer Manoj Prabhakar:टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ उत्तराखंड के हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। लखनऊ के एक कारोबारी ने उनके खिलाफ ये केस दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Aug 24, 2024

A case has been registered against former cricketer Manoj Prabhakar in Uttarakhand

पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभारक के खिलाफ उत्तराखंड में मुकदमा दर्ज हुआ है

Case against former cricketer Manoj Prabhakar:टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ उत्तराखंड के हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस को दी तहरीर में लखनऊ के चौक निवासी कारोबारी नीरज कुमार शुक्ल ने कहा कि उनकी रकाबगंज में एनएस सेल्स नाम से फर्म है। एक जुलाई 2017 को उन्होंने मनोज प्रभाकर की कंपनी नेचुरेंस रिसर्च लैब प्राइवेट लिमिटेड एवं नेचुरेंस हर्बल कंपनी के साथ सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का करार किया था। कंपनी निदेशक मनोज प्रभाकर ने उन्हें पूर्वी और मध्य यूपी का डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया था। इसके बाद कंपनी के उत्पाद उन्हें होलसेल में बेचे गए। नीरज के मुताबिक उन्होंने पूरा भुगतान भी कर दिया था, लेकिन इसके बाद ही निदेशक ने बिना सूचना दिए कंपनी बंद कर दी। इससे बाजार में उसके उत्पादों की बिक्री ही नहीं हुई।

करीब 10 लाख रुपये का है मामला

लखनऊ के नीरज शुक्ल ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में उनके पास नेचुरेंस हर्बल के 3,21,601 रुपये के, नेचुरेंस रिसर्च लैब प्राइवेट लिमिटेड के 2,78,938 रुपये के और मार्केट रिप्लेसमेंट के 1,53,920 रुपये के उत्पाद डंप पड़े हैं। वहीं मार्केट में उधारी भी 3,90,227 रुपये हो गई है, जो कंपनी बंद हो जाने की वजह से नहीं मिल पा रही है। जब उन्होंने कंपनी निदेशक मनोज और उनके बेटे रोहन से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। हल्द्वानी के सीओ नितिन लोहनी के मुताबिक मामले में धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।