अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ सरकार कर रही काम- मुख्यमंत्री
इलाहाबादPublished: Dec 27, 2021 10:46:11 am
मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को चाभी व प्रमाणपत्र, टूलकिट, दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। सरकार की जीरो टाॅलरेंस की नीति के कारण ही पेशेवर माफियाओं और अपराधियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीनों को उनके कब्जों से मुक्त कराकर उन पर गरीबों के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लूकरगंज में भू-माफिया द्वारा अवैध ढंग से कब्जा की गयी सरकारी भूमि को मुक्त कराकर....


अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ सरकार कर रही काम- मुख्यमंत्री
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लूकरगंज में भू-माफिया द्वारा अवैध ढंग से कब्जा की गयी सरकारी भूमि को मुक्त कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा गरीबों के लिए बनाये जाने वाले 75 आवासों के लिए विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। इसके साथ ही बनाये जाने वाले आवासों के लिए नीव रखी साथ ही बटन दबाकर शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधन में कहा कि प्रयागराज गंगा, यमुना और सरस्वती की पावन संगम स्थली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में व्यापारियों व गरीबों की सम्पत्ति पर कब्जा होता रहा है एवं गरीब शासन की योजनाओं से वंचित होता था।