
बुजुर्ग महिला तीन मासूम बच्चों के साथ हाथ में लिए पोस्टर
यूपी के अलीगढ़ जिले के एक जाट परिवार एससी एसटी एक्ट में दर्ज फर्जी मुकदमों से तंग आ करके सीएम योगी से गुहार लगाई है। परिवार ने स्लोगन लिखकर एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री जी मुझे फांसी दो, हमारा गुनाह है कि हम जाट परिवार से हैं।
बुजुर्ग महिला समेत मासूम बच्चों में अपने घरों की दीवारों पर एससी एसटी एक्ट में दर्ज फर्जी मुकदमों से तंग आकर दीवारों पर पोस्टर को चिपका दिया है। इतना ही नहीं मासूम बच्चों सहित परिवार के सभी लोगों को मुख्यमंत्री के हाथों फांसी दिए जाने की मांग की गई है।
संपति कुर्क करके परिवार के सभी लोगों को इच्छा मृत्यु दी जाए
दीवार पर चिपकाएं गए पोस्टर में लिखा है कि अब हमको कानून पर भरोसा नहीं है। हमारी संपति को कुर्क किया जाये और हमारे परिवार के सभी सदस्यों को फांसी की सजा दी जाए। हम एससी एसटी एक्ट से तंग आ गए हैं। हमारे तीनों निर्दोष बच्चों को 2008 से लगातार जेल भेजा गया है । परिवार फर्जी मुकदमों से पूरी तरह टूट चुका है ।
15 अक्टूबर को सीएम योगी अलीगढ़ का दौरा करेंगे
वहीं आपको बता दें 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ में आगमन हैं। ठीक उससे एक दिन पहले ही पीड़ित परिवार के द्वारा इच्छामृत्यु की मांग की गई है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार के द्वारा मांग पूरी ना होने पर आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास इलाके के हस्तपुर गांव में एक चौधरी परिवार ने अपने ऊपर एससी एसटी के दर्ज मुकदमों से तंग आकर सीएम योगी से गुहार लगाई है। महिला अपने मासूम तीन बच्चों के संग पोस्टर को जारी किया है ।
एससी एसटी एक्ट मुकदमों को लेकर गांव में बुलाई गई थी महापंचायत
आपको बता दें कि एससी एसटी के मुकदमों को लेकर बीते दिनों गांव में एक महापंचायत बुलाई गई थी । जहां पर गांव के सभी जाट वर्ग के लोग इकट्ठा हुए थे । जैसे ही अलीगढ़ पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने इस महापंचायत करने वाले लोगों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को न्याय का आश्वासन दिला करके पंचायत को खत्म कराया ।
Updated on:
14 Oct 2022 03:35 pm
Published on:
14 Oct 2022 03:34 pm

बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
