जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उत्तर प्रदेश जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्ति को अपनी खेती की जमीन किसी गैर जाति के व्यक्ति को बेचने के लिए जिलाधिकारी से मंजूरी लेना अनिवार्य हैं।
लेकिन भाजपा सरकार ने ये व्यवस्था को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 को फिर से लागू नहीं करती तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन के लिए मजबूर होगी।