
प्रयागराज में हुआ अनोखा क्रिकेट मैच, किन्नरों ने चौका-चक्का लगाकर किया मतदातओं को जगरूक
प्रयागराज: संगमनगरी में अनोखे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रयागराज किन्नर और किन्नर अखाड़ा के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता जागरूक हो इसके लिए किन्नरों ने चौका-छक्का लगाकर जनता को जागरूक किया। केपी ग्राउंड में चल क्रिकेट मैच को देखने के लिए शहरवासियों की भारी भीड़ जमा रही।
हर व्यक्ति के लिए जरूरी है मतदान करना
प्रयागराज किन्नर अखाड़ें की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने किन्नरों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि किन्नर समाज पूरे देश में अलग-अलग ढंग से मतदाता को जागरूक कर रहे हैं। देश के सभी नागरिकों को मतदान करना चाहिए। स्वतंत्र भारत में हर कोई स्वतंत्र है और मतदान उनका अधिकार है। प्रयागराज में इसी क्रम में मतदाता को जगरूक करने लिए किन्नर अखाड़ा और शहर के किन्नरों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया है।
माघ मेले में भव्य अमृत स्नान करेगा किन्नर अखाड़ा
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से कुंभ में और 2020 के माघ में किन्नर अखाड़ा ने भव्यता के साथ अमृत स्नान किया था उसी तरह 2022 के माघ मेले में अमृत स्नान करेगा। माघ मेले में किन्नर अखाड़ा एक माह कल्पवास के साथ ही अमृत स्नान करेगा।
रंगारंग प्रस्तुति ने कार्यक्रम में लगाया चारचांद
केपी ग्राउंड में क्रिकेट मैच शुरू करने से पहले शहर के किन्नरों ने मनमोहक रंगारंग प्रस्तुति देखकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम तरह तरह के आयोजन को देखने के लिए शहरवासियों की भीड़ जमा रही। प्रयागराज में इसी क्रम में मतदाता को जगरूक करने लिए किन्नर अखाड़ा और शहर के किन्नरों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया है। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से कुंभ में और 2020 के माघ में किन्नर
Published on:
18 Dec 2021 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
