
कड़ी सुरक्षा में सादर को पेशी के लिए ले जाते पुलिसकर्मी
Crime : राजस्थान की जयपुर जेल में बंद खूंखार अपराधी सादर खान को कड़ी सुरक्षा में पेशी के लिए सहारनपुर लाया गया। इसने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। इसकी सुरक्षा में कई पुलिसकर्मी लगे हुए थे और कचहरी में आने से पहले पूरी कचहरी में सुरक्षा पहरा लगाया गया था। इस दौरान चारों ओर पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही।
इन दिनों राजस्थान की जयपुर जेल में बंद कुख्यात अपराधी सादर खान सहारनपुर के मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर रह चुका है। इस पर सहारनपुर में भी कई मामले चल रहे हैं। एक मुकदमे की सुनवाई के लिए शुक्रवार को इसे पुलिस कड़ी सुरक्षा में सहारनपुर कोर्ट लाई थी। इस खूंखार अपराधी की पेशी के दौरान कचहरी परिसर को सुरक्षा के लिए छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस सादर खान को बुलेट प्रुफ जैकेट पहनाकर कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने के लिए पहुंची थी।
सादर खान की यहां सीजेएम सैकेंड की कोर्ट में लूट के एक मुकदमे और एडीजे कोर्ट में हत्या के प्रयास के मामले के ट्रायल में पेशी हुई। सादर खान ने वर्ष 2013 में सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में लूट और हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले के चल रहे ट्रायल में पेशी को लिए इसे जयपुर जेल से सहारनपुर लाया गया था। इसकी यहां गैंगस्टर कोर्ट में पेशी थी।
कभी शार्प शूटर रहे सादर खान को अब अपनी जान का डर सता रहा है। इसने इतने अपराध किए हैं कि इसे अब हर समय अपनी मौत का डर रहता है। सादर खान ने अदालत में एप्लीकेशन दी हुई है और जान का खतरा बताते हुए स्पेशल अनुमति ली हुई है। यही कारण है कि इसे कड़ी सुरक्षा में सहारनपुर लाया गया। इसकी पेशी के दौरान कचहरी परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। चारों ओर कड़ी सुरक्षा रखी गई और किसी भी व्यक्ति का प्रवेश कचहरी में बगैर तलाशी के नहीं हुआ।
कुख्यात सादर खान के अधिवक्ता अंकित सैनी ने बताया कि वर्ष 2013 के लूट के एक मुकदमें में पेशी के लिए सादर को लाया गया था। सादर की सुरक्षा पर होने वाले खर्च को देखते हुए अब इसकी आगे की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। अधिवक्ता ने ये भी बताया कि सादर खान पर सहारनपुर कोर्ट में अन्य मुकदमें भी चल रहे हैं।
Published on:
18 Apr 2025 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
