26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2022 के माघ मेले में कल्पवासी अविरल और स्वच्छ प्रवाह में लगाएंगे आस्था की डुबकी- उपमुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करने बाद उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बात किया। इस दौरान उन्होंने ने माघ मेले की तैयारियों को लेकर कहा कि बहुत जल्द माघ मेला सजकर तैयार हो जाएगा। माघ मेले में 2020 की तरह स्वच्छ और अविरल धारा प्रवाह में आस्था की डुबकी कल्पवासी लगाएंगे। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसको ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही हैं। माघ मेले की तैयारी अंतिम दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी।

2 min read
Google source verification
2022 के माघ मेले में कल्पवासी अविरल और स्वच्छ प्रवाह में लगाएंगे आस्था की डुबकी- उपमुख्यमंत्री

2022 के माघ मेले में कल्पवासी अविरल और स्वच्छ प्रवाह में लगाएंगे आस्था की डुबकी- उपमुख्यमंत्री

प्रयागराज: प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करने बाद उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बात किया। इस दौरान उन्होंने ने माघ मेले की तैयारियों को लेकर कहा कि बहुत जल्द माघ मेला सजकर तैयार हो जाएगा। माघ मेले में 2020 की तरह स्वच्छ और अविरल धारा प्रवाह में आस्था की डुबकी कल्पवासी लगाएंगे। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसको ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही हैं। माघ मेले की तैयारी अंतिम दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी।

दिव्य होगा माघ मेला

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि माघ मेला एक फिर इतिहास दोहराने जा रहा है। मेले में श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिलेगा इसके लिए कार्य जारी है। 25 दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा। भूमि का आवंटन का भी काम शुरू हो जाएगा। मेले में अच्छी नेटवर्किंग, स्वच्छता, सुंदर और हेल्थ की सुविधाओं से माघ मेला लैस होगा। श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर मेला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

यातायात की व्यवस्था होगी बेहतर

डिप्टी सीएम ने कहा कि माघ मेले में सुरक्षित सुलभ यातायात की व्यवस्था हो इसके लिए ट्रैफिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बेहतर पार्किंग हो और मेला क्षेत्र में जाम न लगे इस क्षेत्र रणनीति बनाकर कार्य को पूरा किए जाए। भव्य और दिव्य का प्रतीक हो माघ मेला इसीलिए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

अखिलेश को है भाजपा से डर

डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अब भाजाप का डर सताने लगा है। 2022 में भाजपा फिर से बहुमत से जीत रही है। भाजपा के सामने लाल टोपी टिकने वाली नहीं है। गुंडों और माफियाओं की सरकार को यूपी जनता नकार चूंकि है इसका एक और उदाहरण 2022 में फिर देखने को मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री केशव ने कहा कि यूपी के लिए योगी हैं उपयोगी। अखिलेश दूर-दूर तक भाजपा के साथ लड़ाई में नहीं नजर आ रहें हैं। समाजवादी पार्टी को अब अपनी पैकिंग शुरू कर देनी चाहिए।