26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DM और SSP में कौन होता है ज्यादा पावरफुल, दोनों की सैलरी में कितना फर्क?

डीएसम और एसएसपी दोनों का चयन सिविल सेवा परीक्षा से होता है लेकिन काम में फर्क होता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Apr 12, 2023

DM or SP

डीएम और एससपी जिले के 2 सबसे बड़े अफसर होते हैं

एक जिले के लिए कहा जाता है कि दो अफसर उसे चलाते हैं। एक होता है SSP और दूसरा DM। डीएम और एसएसपी के पास क्या पावर होती हैं और क्या उनका काम होता है। ये हम आपको बता रहे हैं।


डीएम और एसएसपी के काम
DM यानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होता है। जिले का तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम जैसे अधिकारियों को डीएम के आदेश मानने होते हैं तो जिला के बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे विभाग भी डीएम के अंडर आते हैं।

SSP यानी सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस जिले के पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है। इसीलिए एसएसपी को पुलिस कप्तान कहा जाता है। एसएसपी आदेश-निर्देश पर ही जिले के सभी DSP, इंस्पेक्टर और दूसरे पुलिस अधिकारी काम करते हैं। एसएसपी का सबसे अहम काम अपने विभाग के जरिए जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है।


डीएम और एसएसपी के काम
DM यानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होता है। जिले का तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम जैसे अधिकारियों को डीएम के आदेश मानने होते हैं तो जिला के बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे विभाग भी डीएम के अंडर आते हैं।

SSP यानी सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस जिले के पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है। इसीलिए एसएसपी को पुलिस कप्तान कहा जाता है। एसएसपी आदेश-निर्देश पर ही जिले के सभी DSP, इंस्पेक्टर और दूसरे पुलिस अधिकारी काम करते हैं। एसएसपी का सबसे अहम काम अपने विभाग के जरिए जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है।

डीएम और एसएसपी, किसकी पावर ज्यादा
डीएम और एसएसपी दोनों बराबर की रैंक के अधिकारी होते है। तुलनात्मक रूप से देखें तो डीएम के पास एसएसपी से ज्यादा पॉवर होती है। इसकी अहम वजह ये है कि एसएसपी के पास सिर्फ जिले के पुलिस विभाग होता है। दूसरी ओर डीएम जिले के बिजली, पानी से लेकर शिक्षा तक सभी विभागों को देखता है।


यह भी पढ़ें: सहारनपुर: आरक्षण लिस्ट के चलते इमरान मसूद की पत्नी का टिकट कटा तो भाई की बीवी कैसे बन गईं BSP उम्मीदवार, सामने आई वजह


सैलरी में नहीं होता ज्यादा फर्क
डीएम का पद आईएएस के तहत आता है। एसएसपी का पद आईपीएस के अंतर्गत आता है। डीएम और एसएसपी के वेतन में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता। दोनों अफसरों को 90,000 से 1,50,000 रुपए के बीच में सैलरी मिलती है।