17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने में अपना योगदान दे रहे डॉ स्वरूप पुराणिक

कला के माध्यम से हर कोई अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता हैं, लेकीन कई ऐसी चुनौतियां सामने आती हैं कि अपने राह से कोई भटक जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Patrika Desk

Mar 29, 2023

Dr. Swaroop Puranik contributing in giving better platform to talents

Dr. Swaroop Puranik

हमारे शहर में सभी जानते हैं कि किस तरह की प्रतिस्पर्धा चल रहीं है, जहा लाखों लोगों के बीच में गिने चुने लोगो को ही कुछ करने का मौका मिलता हैं। ऐसा समझिए की प्लेटफार्म तो मिले किन्तु मौका न मिले, कला के माध्यम से हर कोई अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता हैं, लेकीन कई ऐसी चुनौतियां सामने आती हैं कि अपने राह से कोई भटक जाता है, कोई बीच में ही अपने सपनो से मुंह मोड़ लेता हैं।

कही न कही बाकी लोग इससे हताश जरूर होते हैं। ऐसे में इस भीड़ में खुद को स्थापीत करना एक तरह की चुनौती बन गई है। ऐसे ही प्रतिभावान व्यक्तियों के लिए टीआईजीपी के माध्यम से एक ऐसा प्रयास हैं जिससे लोगो को उनके टैलेंट के अनुसार एक सही मंच मिले।

टेक्सास में आयरन मैन नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप की हासिल
मुम्बई नानाचौक में 25 नवंबर 1980 को जन्मे डॉ. स्वरूप पुराणिक, जिन्होंने टीआईजीपी की स्थापना की। उनके अनुसार जीवन में फिटनेस को हमेशा प्राथमिकता देना चाहिए, अपने इसी जुनून के कारण डॉ. स्वरूप पुराणिक ने टेक्सास में आयरन मैन नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हासिल की। टीआईजीपी मंच अपने प्रतीभा को निखारने का बेहतरीन माध्यम हैं,डॉ. स्वरुप पुराणिक जो टेडएक्स स्पीकर हैं अपने टॉक "एंब्रेसिंग परफेक्शन" में भी इन्ही बातो का जिक्र करते हैं।

टीआईजीपी हर गांव कस्बे तक की महिलाओ को यहां आने का मौका देकर एक अच्छी परिपूर्ण ट्रेनिंग के साथ लोगो में एक अलग तरह की ऊर्जा का अनुभव कराता हैं, और समय आने पर उन प्रतिभाओं को अपने टैलेंट के अनुसार मौका भी दिया जाता हैं, चाहे वे किसी भी क्षेत्र में रूचि रखते हो उन्हें उस फील्ड में मौका जरूर मिलता हैं।