29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमीरपुर : किसान बारिश से परेशान होकर पहुंच गया थाने, भगवान इन्द्र के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

हमीरपुर जिले के भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बृजकिशोर लोधी कोतवली में इन्द्र भगवान पर एफआईआर दर्ज करवाने पहुंच गये । उन्होंने बताया कि भगवान इन्द्र ने इस साल अधिक बारिश की है जिससे कि किसानों की फसल बर्बाद हो गई है ।

2 min read
Google source verification
Former Leader Brij Kishor Lodhi

किसान नेता बृजकिशोर लोधी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अजीबों गरीब मामला सामने यहां आया है । जहां पर एक किसान अधिक बारिश होने से परेशान होकर थाने पहुंच गया और तहरीर देकर भगवान इन्द्र के खिलाफ मुकादमा दर्ज कराने को लेकर कहा । किसान की बात सुनकर थानें में बैठे पुलिस इंस्पेक्टर साहब हक्के बक्के रह गए ।

बता दें कि यूपी के पूरे प्रदेश में अधिक बारिश होने से किसान परेशान हो गए। इसी कड़ी में हमीरपुर जिले में इस बार से औसत अधिक बारिश हुई है जिसके कारण किसान और लोग बहुत परेशान हो गए । भारी बारिश होने की वजह से बहुत से घर गिर कर जमींदोज हो गए। इसी वजह से एक किसान थाने पहुंचकर भगवान इन्द्र के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर लिखने की बात कही।

यह भी पढ़ें : आगरा : कब्रिस्तान में तोड़ी जाएगी पक्की कब्र,प्लाट एग्रीमेंट पर लगाया बैन,जारी हुआ आदेश

पूरा मामला क्या है ?
दरअसल हमीरपुर जिले के जिले में राठ थाना इलाके के बसेला गांव निवासी बृजकिशोर लोधी ने बताया कि वो भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष हैं। कोतवाली में दी तहरीर में उन्होंने कहा कि इंद्र देव ने इस साल अधिक वर्षा की है जिससे कि किसानों की फसल बर्बाद हो गई है । कई किसानों के घर गिर गए हैं जिससे वें लोग बेघर हो गए हैं। किसान अपनी जीविका फसल के भरोसे ही चलाता है और परिवार का भरण पोषण करने में समस्या हो रही है।

भगवान इन्द्र लोगों के रोजी-रोटी की बन गए हैं समस्या
किसान ने कोतवाली में पहुंचकर कहा कि भगवान इन्द्र लोगों के रोजी-रोटी के लिए समस्या बन गए हैं । लोगों को जीने नहीं दे रहे हैं। भारी बारिश होने की वजह से कई लोगों के घर गिर गए हैं और कुछ लोगों के घर गिरने वाले हैं। किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है। किसान कैसे अपना पेट पाले ? भगवान इन्द्र के खिलाफ मुकदमा लिखा जाए । किसान के इस तरह के एफआईआर लिखवाने का चर्चा चारों तरफ हैं।

यह भी पढ़ें : हाथरस: मंदिर में रखी हनुमान मूर्ति की गई खंडित, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में फैला आक्रोश

Story Loader