29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घुमाने के बहाने मंगेतर से किया रेप की कोशिश, शादी तोड़ने पर लड़की के परिवार को देने लगा धमकी

युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है, '13 महीने पहले आरोपी मंगेतर के साथ बांसस्थान स्थित बामंत माता मंदिर पर उसकी मंगनी हुई। इस दौरान उसके स्वजन ने नकदी समेत आनलाइन 5 लाख रुपए आरोपी के घर वालों को दिया। इसके बाद उसकी और मंगेतर की फोन पर बात होने लगी। मंगेतर उससे मिलने आता और घुमाने भी ले जाता था। इसी बीच उसका मंगेतर घुमाने के बहाने ले गया और शारिरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा।

2 min read
Google source verification
घुमाने के बहाने मंगेतर से किया रेप की कोशिश, शादी तोड़ने पर लड़की के परिवार को देने लगा धमकी

घुमाने के बहाने मंगेतर से किया रेप की कोशिश, शादी तोड़ने पर लड़की के परिवार को देने लगा धमकी

जिले में एक हैरान करने वाला मामला आया है। यहां एक जोड़े की शादी 6 मार्च को तय थी इसके पहले ही युवती के साथ उसके मंगेतर ने रेप की कोशिश की। इसे लेकर युवक और युवती के बीच विवाद हो गया। युवक के घर वालों को घटना की जानकारी हुई तो वे शादी करने से इंकार करते हुए मंगनी की अंगूठी मांगने लगे। घटना गुलरिहा के एक गांव की है। युवती की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने मंगलवार को मंगेतर आकाश, मां उर्मिला देवी समेत एक भाई और बहन के विरुद्ध यौन शोषण और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

13 महीने पहले हुई थी मंगनी, 5 लाख दिए दहेज

युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है, '13 महीने पहले आरोपी मंगेतर के साथ बांसस्थान स्थित बामंत माता मंदिर पर उसकी मंगनी हुई। इस दौरान उसके स्वजन ने नकदी समेत आनलाइन 5 लाख रुपए आरोपी के घर वालों को दिया। इसके बाद उसकी और मंगेतर की फोन पर बात होने लगी। मंगेतर उससे मिलने आता और घुमाने भी ले जाता था। इसी बीच उसका मंगेतर घुमाने के बहाने ले गया और शारिरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा।

लड़की ने किया रेप का विरोध, तोड़ी शादी

जब वह उसका विरोध की तो वह जबरन करने लगा। इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया और वह घर चली गई। 30 नवंबर को मंगेतर के पिता, भाई और मौसा समेत पांच लोग उसके घर पहुंचे और घटना को लेकर परिजनों से माफी मांगी। इसके बाद 6 मार्च 2024 को शादी की डेट तय कर दी। इसकी जानकारी जब मंगेतर और उसकी मां को हुई तो दोनों ने घर के मोबाइल नंबर पर फोन कर शादी तोड़ने और मंगनी की अंगूठी वापस करने को कहा। कुछ देर बाद आरोपित मंगेतर के भाई और बहन ने भी फोन कर धमकी दी।

Story Loader