
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित अनाज मंडी मूसलाधार बारिश की वजह से पूरी तरह जलमग्न हो गई। जिसके चलते अनाज मंडी और सड़क किनारे बने नाले एक समान हो गए हैं। मंडी और सड़क एक समान होने के साथ ही अब लोगों को गुजरने के लिए सड़क और नाले नालियों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के अनाज मंडी की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं । जिन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी सोचने लगेंगे कि ये शायद किसी इलाके का स्विमिंग पूल या खूबसूरत तालाब की तस्वीरें हैं लेकिन आपके सोचने का यह नजरिया बिल्कुल सही नहीं है। पानी की इन खूबसूरत तस्वीरों को निहारने का यह नजारा तहसील खैर से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित अनाज मंडी का है।
बीते कई दिन से हो रही तेज बारिश के चलते अनाज मंडी पूरी तरह से बारिश के पानी से लबालब हो गई है।
अनाज मंडी के पूरी तरह से पानी में जलमग्न होने के बाद सड़कें और सड़क किनारे बने नाले भी एक समान हो गए हैं। जिसके चलते किसी भी समय बड़ी अनहोनी होने की आशंका जताई जा सकती है क्यों कि आने जाने वाले लोगों को रोड और नाले की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए लोगों को चिंता सता रही है।
क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि जलभराव के पानी से अनाज मंडी पूरी तरह से लबालब हो गई है। जिसके चलते लोगों को सड़क और नाले की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। बारिश की पानी नाले में जाने के बजाय सड़कों पर भर गया और धीरे धीरे पूरी अनाज मंडी में पानी लबालब हो गया ।
Updated on:
09 Oct 2022 02:17 pm
Published on:
09 Oct 2022 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
