26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़: अनाज मंडी बनी स्विमिंग पूल,बारिश से लोग सड़को और नालों की पहचान भूले

यूपी में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते अलीगढ़ जिले के खैर क्षेत्र में स्थित अनाज मंडी पूरी तरह जलमग्न हो गई है।

2 min read
Google source verification
photo1665303856.jpeg

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित अनाज मंडी मूसलाधार बारिश की वजह से पूरी तरह जलमग्न हो गई। जिसके चलते अनाज मंडी और सड़क किनारे बने नाले एक समान हो गए हैं। मंडी और सड़क एक समान होने के साथ ही अब लोगों को गुजरने के लिए सड़क और नाले नालियों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के अनाज मंडी की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं । जिन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी सोचने लगेंगे कि ये शायद किसी इलाके का स्विमिंग पूल या खूबसूरत तालाब की तस्वीरें हैं लेकिन आपके सोचने का यह नजरिया बिल्कुल सही नहीं है। पानी की इन खूबसूरत तस्वीरों को निहारने का यह नजारा तहसील खैर से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित अनाज मंडी का है।
बीते कई दिन से हो रही तेज बारिश के चलते अनाज मंडी पूरी तरह से बारिश के पानी से लबालब हो गई है।

यह भी पढ़ें : हादसा: ट्रक और रोडवेज बस की भिड़त, चालक परिचालक समेत एक महिला गंभीर घायल

अनाज मंडी के पूरी तरह से पानी में जलमग्न होने के बाद सड़कें और सड़क किनारे बने नाले भी एक समान हो गए हैं। जिसके चलते किसी भी समय बड़ी अनहोनी होने की आशंका जताई जा सकती है क्यों कि आने जाने वाले लोगों को रोड और नाले की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए लोगों को चिंता सता रही है।

क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि जलभराव के पानी से अनाज मंडी पूरी तरह से लबालब हो गई है। जिसके चलते लोगों को सड़क और नाले की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। बारिश की पानी नाले में जाने के बजाय सड़कों पर भर गया और धीरे धीरे पूरी अनाज मंडी में पानी लबालब हो गया ।

यह भी पढ़ें : एटा : लोहे की रॉड से पीट-पीटकर प्रेमी ने किया पिता-पुत्री की हत्या, मां की हालत नाजुक