19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने यूनिक अंदाज के लिए जाना जाता है हेयर सेंट सैलून

आज के दौर में युवाओं में स्टाइलिस्ट दिखने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में युवा वर्ग स्टाइलिस्ट हेयर ड्रेसरों का रुख करते हैं।

2 min read
Google source verification
mxnc_.jpg

हेयर स्टाइल ट्रेंड्स और फैशन स्टेटमेंट्स के लिए फिल्म स्टार्स को जाना जाता है लेकिन अब लोग इस मामले में राजनेताओं को भी फॉलो करने लगे हैं। नोएडा में कुछ हेयर सैलून के बाहर ऐसे बोर्ड भी देखे जाते हैं जिन पर लिखा होता है कि यहां हर प्रकार की हेयर कटिंग की जाती है।

हेयर कटिंग ये एक ऐसा पेशा है, जो पहले के जमाने में कुछ चुनिंदा लोग करते थे। लेकिन आज के समय में ये पेशा फैशन के पर्याय माने जाने लगा है। बड़े से बड़े सेलिब्रिटी जैसा हेयर कट करना लोगों में जुनून बन गया है। लोगों के इसी जुनून को पूरा कर रहे हैं अभिनव टिबडेवाल। अभिनव का कहना है कि आज के दौर में युवाओं में स्टाइलिस्ट दिखने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में युवा वर्ग स्टाइलिस्ट हेयर ड्रेसरों का रुख करते हैं।

ऐसे में हेयरडे्रसरों की शॉप चलाने वाले दुकानदारों को भी युवाओं की पसंद अनुसार अपने कार्य में बदलाव लाने की आवश्यकता है। यदि आप बाल उद्योग में नए हैं और एक स्टाइलिस्ट के रूप में अपनी शुरुआत कर रहे हैं तो इसके लिए अच्छे अनुभव और अच्छे सलाहकार की आपको आवश्यकता है।

काम को समझना भी महत्वपूर्ण
नए स्टाइलिस्टों के लिए अपने विचार सांझा करते हुए अभिनव ने कहा कि अनुभव सबसे अच्छा शिक्षक है। हमें जो भी कार्य करते हैं हमें अपने काम को समझना भी महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम उन क्लाइंट्स को समझाने की स्थिति में हो सकते हैं, जिन्हें अलग-अलग हेयर स्टाइल के बारे में कोई विचार नहीं हो सकता है। हेयर स्टाइलिस्ट इन दिनों एक लोकप्रिय करियर विकल्प बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हेयरड्रेसिंग की दुनिया तेज गति से आगे बढ़ रही है, इसलिए जरूरी है कि आप खुद को नए स्टाइल और ट्रेंड से अपडेट रखें। इससे काफी लाभ होगा। अधिक से अधिक क्लाइंटस को अपने साथ जोड़े रखने के लिए लोगों की पसंद अनुसार नए-नए स्टाइल और अपने व्यवहार में मधुरता रखने की भी आवश्यकता है।

अभ्यास पर केंद्रित करें पूरा ध्यान
अभिनव टिबडेवाल ने बताया कि एक नए हेयर स्टाइलिस्ट के लिए पहली टिप यह है कि उसे अभ्यास करते रहने की जरूरत है। वर्षों के अनुभव के बावजूद भी कोई इस लाइन में महारत हासिल नहीं कर पाता है। इसलिए अपने अभ्यास पर पूरा ध्यान केंद्रित करें।

इस उद्योग में सीखना अंतहीन है। अधिक से अधिक कक्षाओं या कार्यशालाओं में भाग लेना सुनिश्चित करें। यह आपके आत्मविश्वास को बनाने में मदद करेगा। भविष्य में आगे बढऩे के लिए हेयर स्टाइलिस्ट एक मजबूत ऑनलाइन प्रोफाइल बनाए रखें क्योंकि इन दिनों कई ग्राहक तस्वीरों को देखकर सैलून जाते हैं।

उन्होंने कहा कि नेटवर्किंग सफलता की एक और कूंजी है। आपको अपने लिए एक प्रोफाइल बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस लाइन में आप अलग-अलग लोगों से जुड़ेंगे। सबकी पसंद अनुसार कार्य करना इस लाइन में सबसे जरूरी बात है। अभिनव टिबडेवाल कहते हैं कि क्लाइंटस के साथ पेशेवर रहना महत्वपूर्ण है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपको उनसे विनम्रता से बात करने और व्यावसायिकता बनाए रखने की आवश्यकता है।

खुद को कैसे बेचना है? इसकी जानकारी हो
ये सभी उन्हें आपके पास वापस आने में मदद करेंगे। हेयरस्टाइलिंग प्रवृत्तियों और उद्योग पर शोध करने से आपको बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। हेयर स्टाइलिस्ट को पता होना चाहिए कि खुद को कैसे बेचना है। इससे कम पर समझौता नहीं करना चाहिए, यह सबसे जरूरी है।

टिबडेवाल ने कहा कि आप लोग अपने कार्य के अनुसार ही क्लाइंटस से शुल्क लें, ताकि क्लांइटस भी संतुष्ट हो और आगे से वह अपकी शॉप पर ही आए। अपने क्लाइंटस से जुड़े रहने के लिए उनके संपर्क में रहे।