25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी, मेजा हादसे में दो की मौत, दो घायल

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बुधवार देर रात प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेंदुआ गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पास के नाले में पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डांस को लेकर हुई कहासुनी 

जानकारी के मुताबिक, जेवनिया गांव से एक बरात कोरांव के बड़का पूरा गांव गई थी। बरात में द्वारचार के दौरान बरात और घरात पक्ष के बीच डीजे पर डांस को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस झगड़े में बरात पक्ष का अर्पित विश्वकर्मा (24), निवासी कुकुरकटवा, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए कार से प्रयागराज लाया जा रहा था।

कार डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी

शहर की ओर आते समय रात करीब दो बजे जैसे ही कार तेंदुआ गांव के पास पहुंची, वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाइडर से टकरा गया और पुल के नीचे नाले में जा गिरा। कार में सवार गोपाल (24), निवासी शंभू का पूरा जेवनिया, और कौशलेश (35), निवासी कनिगड़ा, की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अर्पित विश्वकर्मा और अंजनी विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मेजा रोड चौकी इंचार्ज रमेश सिंह और थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।