VIDEO: अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे… देवरिया डीएम दिव्या मित्तल ने ADM और PWD के अधिकारी को लगाई फटकार
IAS DIVYA MITTAL: यूपी में देवरिया जिले का चार्ज लेते ही आईएएस दिव्या मित्तल काफी एक्शन में हैं। वहीं बुधवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान दिव्या मित्तल ने कुछ ऐसा कहा कि हर तरफ उनकी प्रसंसा हो रही है।