1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहेड़ी में किसान के बेटे ने यूपीएससी में लहराया परचम, जानें सफलता का राज

बहेड़ी के केशवपुरम निवासी निर्देश गंगवार ने यूपीएससी (सिविल सेवा परीक्षा) में दो बार असफल होने के बाद 360वीं रैंक हासिल की।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बहेड़ी के केशवपुरम निवासी निर्देश गंगवार ने यूपीएससी (सिविल सेवा परीक्षा) में दो बार असफल होने के बाद 360वीं रैंक हासिल की। कुर्मी क्षत्रिय सभा ने रविवार को बहेड़ी के छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित कर निर्देश गंगवार को सम्मानित किया। कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार ने कहा अगर सच्ची लगन से मेहनत की जाए तो हर मुश्किल आसान लगने लगती है।

पिता के रास्ते पर चले, किया अमल

कार्यक्रम में निर्देश गंगवार ने बताया कि उन्होंने असिस कॉन्वेंट स्कूल बहेड़ी से 9वीं तक की पढ़ाई की। नैंसी कॉन्वेंट स्कूल नैनीताल से 12वीं की है। वर्ष 2020 में आईआईटी बीएचयू से माइनिंग इंजीनियरिंग में बीटेक किया। गांव के लोगों की सोच बदलनी थी कि यहां का युवा भी अपने गांव का नाम रौशन कर सकता हैं। उनके पिता अशोक कुमार गंगवार उनके प्रेरणा के स्रोत बने। इसलिए वह अपने पिता के सिखाये रास्त पर चले और अमल किया। दोगुनी मेहनत के साथ तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता का परचम लहराया।

लगातार मेहनत करने के बाद पाई सफलता

कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार ने कहा कि निर्देश गंगवार ने कहीं न कहीं लगातार प्रयास करने के बाद में उन्होंने यह कामयाबी पाई है। इसके लिए वो उन बच्चों के लिये प्रेरणा के स्रोत बने हैं जो यह सोचते हैं कि गांव के युवा खेती किसानी के अलावा कुछ नहीं कर सकते। इस दौरान उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, महामंत्री व व्यवस्थापक आरसी लाल, महामंत्री मूलचन्द गंगवार, कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार, आडीटर एडवोकेट मनोज बाबू गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, डॉ. उग्रसेन गंगवार, तेजपाल गंगवार, भानू गंगवार आदि मौजूद रहे।