3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेयी बने JP यूनिवर्सिटी के कुलपति, पदभार ग्रहण करते ही झांसी में खुशी की लहर

प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेयी के रूप में बिहार की जय प्रकाश यूनिवर्सिटी को नए वाइस चांसलर मिल गए हैं। उन्होंने जैसे ही पद ग्रहण किया तो झांसी जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। यहां के लोगों को अपने इस बेटे के ऊपर गर्व महसूस हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Jhansi resident Prof. Pramendra Kumar Bajpayee became the Vice Chancellor of JP University

झांसी के रहने वाले प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेयी बने JP यूनिवर्सिटी के कुलपति।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के रहने वाले प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेयी को बिहार के छपरा की जेपी यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया गया है। उनका अपॉइंटमेंट ऑर्डर 23 जनवरी को राजभवन से यूनिवर्सिटी पहुंच गया था। फिलहाल अब उन्होंने अपना पद ग्रहण कर लिया है। उनकी इस उपलब्धि से झांसी जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके सगे संबंधियों के अलावा शुभचिंतक फोन पर उन्हें बधाई देते रहे।

झांसी से की अपनी पढ़ाई

प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेयी(61) झांसी के आवास विकास के रहने वाले है। उन्होंने स्कूलिंग से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई झांसी में रहकर की है। सीपरी बाजार के सरस्वती पाठशाला इंटर कॉलेज से उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट किया है। ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने बिपिन बिहारी डिग्री कॉलेज में एडमिशन लिया और वहां से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई की। इसके बाद पीएचडी की उपाधि शिलांग से हासिल की है।

फिजिक्स डिपार्टमेंट के थे एचओडी

बाजपेयी हाल में बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फिजिक्स डिपार्टमेंट में एचओडी थे। वे हिंदी और अंग्रेजी के अलावा वो फ्रेंच भाषा में आसानी से बात करते हैं।


कई बड़ी उपलब्धियां कर चुके हासिल

प्रो. प्रमोद बाजपेयी अपने विषय फिजिक्स में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। महामशीन थ्री एमवी एक्सीलरेटर में शोध कार्य भी यहां संपन्न करा चुके हैं। UGC समेत नैक का हिस्सा रह चुके बाजपेयी के नाम कई रिकॉर्ड भी है। 153 जर्नल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हैं। 148 किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। 15 से अधिक बार पीएचडी सुपरवाइजर रह चुके हैं। कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी उन्हें प्राप्त हुए है। प्रो. बाजपेयी के साथ शोधार्थियों का विशेष लगाव है। वे बच्चों की पढ़ाई को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं।