23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Social Media के जरिए यूजर्स को ट्रेवल ब्लॉगिंग के बारे में बता रहे हैं कौशल पटेल

कौशल पटेल लोगों को ट्रेवल ब्लॉग करना सीखाते हैं। यह अपना कंटेंट यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से शयेर करते रहते है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Feb 28, 2023

Kaushal Patel is telling users travel blogging through social media

Kaushal Patel

ट्रेवल ब्लॉगर उसे कहते हैं, जो अलग-अलग जगहों पर जाकर उस जगह के बारे में अपने फैंस और फॉलोवर्स को बताए। साथ ही उस जगह के बारे में एक्सप्लोर कराए। इंडिया में भी ट्रेवल ब्लॉगर का ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा है। काफी ज्यादा ब्लॉगर्स अपना कंटेंट यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से शयेर करते रहते है।

बहुत से ऐसे कंटेंट क्रियटर्स हैं भारत में
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां बहुत ही आसानी से बेहतरीन कंटेंट मिल जाते हैं। भारत में सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे कंटेंट क्रियटर्स हैं, जो लोगों को भोजन, शिक्षा और ट्रेवल के बारे में बताते हैं। यूट्यूब और इंस्टाग्राम के जरिए सोशल मीडिया पर यूजर्स बहुत अच्छे कंटेट प्राप्त करते हैं।

अभी के समय में देखा जाए तो इंडिया में भी ट्रेवल ब्लॉगर का ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा है। यूं तो इस देश में कई ट्रेवल ब्लॉगर्स हैं, जो देश की बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं। कौशल पटेल उनमें से एक ब्लॉगर हैं। इंस्टाग्राम पर ये अपने यूजर्स को ट्रेवल के बारे में बताते हैं।

8.9M से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं इंस्टाग्राम पर
साथ ही ट्रेवल ब्लॉग करना सीखाते हैं। कौशल पटेल एक यूट्यूबर भी हैं। वह लाइफस्टाइल ब्लॉगिगं भी करते हैं सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपने ट्रैवल जर्नी को शेयर करते हैं। देखते ही देखते उनके फॉलोवर्स और फैंस बढ़ते चले गए इनके के इंस्टाग्राम पर 8.9M से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपने बारे में कौशल बताते हैं कि ट्रैवल मेरा जनुनू है। शरुुआत में देश के कई हिस्सों में घमूना शुरू किया। भारत के कई क्षेत्रों में घूमने के बाद विदेशों में भी घूमने का प्लान है।