
लखनऊ विकास प्राधिकरण के 1400 से अधिक फ्लैट खाली, अब ब्रोकर की मदद से होगी बिक्री
LDA Housing Scheme: लखनऊ विकास प्राधिकरण ( LDA ) इन दिनों अपने फ्लैटों की बिक्री को लेकर परेशानी का सामना कर रहा है। 'पहले आओ, पहले पाओ' योजना के तहत भी LDA के करीब 1400 फ्लैट अभी तक खाली पड़े हैं। इसके पीछे मुख्य कारण फ्लैटों की खराब स्थिति, कम जगह और सुविधाओं की कमी है, जिससे खरीदार दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इस समस्या को हल करने के लिए अब एलडीए ने ब्रोकर और मार्केट एजेंसियों की मदद लेने का फैसला किया है, जिन्हें फ्लैट बेचने पर कमीशन दिया जाएगा।
हाल ही में LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इन फ्लैटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई फ्लैटों की हालत ठीक नहीं है। इसके बाद एलडीए ने इनकी स्थिति सुधारने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं।
एलडीए के दो बड़े प्रोजेक्ट मृगशिरा अपार्टमेंट और आद्रा अपार्टमेंट बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में इन दोनों अपार्टमेंट में 10 फ्लैट भी नहीं बिक सके हैं। आद्रा अपार्टमेंट में 57 फ्लैट बनाए गए थे, लेकिन इनमें से अब तक केवल दो फ्लैट ही बिके हैं। मृगशिरा अपार्टमेंट में भी केवल दो फ्लैट ही बिक पाए हैं।
एलडीए के उपाध्यक्ष ने इन अपार्टमेंट्स की स्थिति सुधारने के लिए कई निर्देश दिए हैं। खरीदारों को आकर्षित करने के लिए यहां एक सैंपल फ्लैट बनाने का निर्देश दिया गया है, जिसमें सोफा, बेड और अन्य फर्नीचर शामिल होंगे, ताकि संभावित खरीदार फ्लैट का बेहतर अनुभव कर सकें।
एलडीए ने मृगशिरा अपार्टमेंट को पास के सनराइज अपार्टमेंट के साथ मिलाने की योजना बनाई है। सनराइज अपार्टमेंट, जो प्रमुख स्थान पर स्थित है, में अब तक केवल एक फ्लैट ही बिक पाया है। इस विलय के तहत सनराइज अपार्टमेंट के गेट नंबर एक को बड़ा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि मृगशिरा अपार्टमेंट के निवासियों के लिए निकास की सुविधा हो सके। विलय के बाद, दोनों अपार्टमेंट की कीमतों को बराबर कर दिया जाएगा।
इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि यह दोनों अपार्टमेंट की बिक्री को बढ़ावा देगा और खरीदारों को आकर्षित करेगा। विलय और नई सुविधाओं के साथ, इन फ्लैटों की बिक्री बढ़ने की संभावना है। एलडीए को भरोसा है कि ब्रोकरों की मदद से यह प्रयास सफल होगा और रिक्त फ्लैटों की बिक्री हो सकेगी।
खराब रखरखाव: कई फ्लैटों की स्थिति खराब है, जो वर्षों से बिना किसी देखभाल के पड़े हुए हैं, जिससे ये फ्लैट खरीदारों को आकर्षित नहीं कर रहे हैं।
कम जगह: कुछ फ्लैटों में जगह की कमी है, जिससे वे खासकर परिवारों के लिए कम आकर्षक हैं।
सुविधाओं की कमी: सुरक्षा, पार्किंग और मनोरंजन जैसी बुनियादी सुविधाओं की अनुपलब्धता ने भी खरीदारों को हतोत्साहित किया है। LDA इन समस्याओं को हल करने के लिए फ्लैटों का नवीनीकरण कर रहा है और सैंपल फ्लैट पेश कर रहा है, ताकि खरीदारों की रुचि वापस लाई जा सके।
Updated on:
17 Sept 2024 12:48 pm
Published on:
17 Sept 2024 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
